Stepwell Lake and Gardens राजस्थान की ऐतिहासिक बावड़ी झील एवं बाग
Stepwell Lake and Gardens
राजस्थान की ऐतिहासिक बावड़ी झील एवं बाग
Q. 1 राजा जी की बावड़ी किस जिले में स्थित है
Ans बारां
Q2. दौलत बाग किस जिले में स्थित है
Ans अजमेर
Q3.राजस्थान की सबसे ऊंची झील कौन सी है
Ans माउंट आबू नक्की झील
Q4. जय निवास उद्यान किस जिले में स्थित है
Ans जयपुर
Q5. तापी की बावड़ी किस जिले में स्थित है
Ans जोधपुर
Q6. भीकाजी बावड़ी किस जिले में स्थित है
Ans अजमेर
Q7. अनारकली की बावड़ी किस जिले में स्थित है
Ans बूंदी
Q8. धाबाई जी की बावड़ी (धाय का कुण) किस जिले में स्थित है
Ans नानकपुरिया (बूंदी)
Q9. Randi (रंडी) की बावड़ी किस जिले में स्थित है
Ans बूंदी
Q10. डकणियों (दक्षणिओं) की बावड़ी कहां स्थित है
Ans लवाण (दौसा)
Q11. चना बावड़ी किस जिले में स्थित है
Ans शाहपुरा भीलवाड़ा
Q12. मोराकुंड की बावड़ी किस जिले में स्थित है
Ans नादौती(सवाई माधोपुर)
Q13. मेडतणीजी की की बावड़ी किस जिले में स्थित है
Ans झुंझुनू
Stepwell Lake and Gardens
Q 14 चांद बावड़ी किस जिले में स्थित है
Ans आभानेरी (दौसा)
Q15. रानी जी की बावड़ी किस जिले में स्थित है
Ans बूंदी
Q16. सिटी ऑफ स्टेप वेल्स किस जिले को कहा जाता है
Ans बूंदी
Q17. आभानेरी की चांद बावड़ी का निर्माण किसके द्वारा करवाया गया था
Ans गुर्जर प्रतिहार काल में निकुंभ क्षत्रिय ,,चंद,, द्वारा
Q18.राजस्थान की कौनसी बावड़ी अपने तिलिस्म स्थापत्य कला के लिए विश्व प्रसिद्ध है
Ans चांद बावड़ी दौसा
Q19.विश्व की सबसे गहरी बावड़ी किस जिले में स्थित है और कौन सी है
Ans चांद बावड़ी दौसा जिले में
Q20.फिल्मकार तिलस्मी फिल्मों की शूटिंग किस बावड़ी में करते हैं
Ans चांद बावड़ी आभानेरी
Q21.हॉलीवुड के प्रसिद्ध नायक जैकी चैन किस बावड़ी में अपनी फिल्म की शूटिंग कर चुके हैं
Ans आभानेरी की चांद बावड़ी दौसा
Q22.रानी जी की बावड़ी का निर्माण किसने करवाया था
Ans रानी लार्ड कंवर नाथावती 1699 ई़
Q23.छोटी काशी के नाम से राजस्थान के किस शहर को जाना जाता है
Ans बूंदी शहर
Q24.बावल देवी बावड़ी किस शहर में स्थित है
Ans बूंदी जिले में स्थित है
Q25. काकी जी की बावड़ी किस जिले में स्थित है
Ans इंदरगढ़ जिला बूंदी
Q26.त्रिमुखी बावड़ी किस जिले में स्थित है
Ans उदयपुर
Q27.वीरूपुरी बावड़ी किस जिले में स्थित है
Ans उदयपुर
Q28.रावण के चंवरी/ एक चट्टान बावड़ी कहां स्थित है
Ans मण्डौर
Q29.गंगोद भेद कुंड कहां स्थित है
Ans आहड
Q30. मांजी की बावड़ी कहां स्थित है
Ans आमेर
Q31.राजा रसालू की बावड़ी किस जिले में स्थित है
Ans दौसा
Q32.पन्ना मीना की बावड़ी किस जिले में स्थित है
Ans आमेर जयपुर
Stepwell Lake and Gardens
Q33.झाझी रामपुरा का कुंड किस जिले में स्थित है
Ans बसवा (दौसा)
Q34. चूली बावड़ी कहां स्थित है
Ans सरजोली (जमारामगढ़)
Q35.लाभूजी कटला की बावड़ी किस जिले में स्थित है
Ans बीकानेर
Q36. नक्की झील कहां स्थित है
Ans माउंट आबू
Q37. महात्मा गांधी की भस्म को राजस्थान के किस झील में विसर्जित किया गया था
Ans 12 फरवरी 1948 को महात्मा गांधी की भस्म को नक्की झील में माउंट आबू में उसकी याद में यहां गांधी घाट का निर्माण भी करवाया गया
Q38. जयसमंद झील कहां स्थित है
Ans उदयपुर में
Q39.एशिया की सबसे बड़ी मीठे पानी की कृत्रिम झील जयसमंद किस जिले में स्थित है
Ans उदयपुर
Q40.सात टापुओं की झील कौन सी है
Ans जयसमंद झील
Q.41 बाबा का मगरा/ भांगड़ा टापू किस झील में स्थित है
Ans जयसमंद
Q42.फतेहसागर झील किस जिले में स्थित है
Ans उदयपुर
Q43.फतेहसागर झील का शिलान्यास किसके द्वारा किया गया
Ans ड्यूक ऑफ कनाॅट
Q44.फतेहसागर झील में तीन टापू हैं सबसे बड़े टापू का नाम क्या है
Ans नेहरू गार्डन
Q45.फतेहसागर झील में दूसरे टापू पर सोलर ऑब्जर्वेटरी (सौर वेधशाला) की स्थापना किसके द्वारा की गई और कब की गई
Ans अहमदाबाद वेधशाला संस्थान सन 1975
Q46. फतेह सागर झील के सबसे छोटे टापू का नाम क्या है
Ans जेट माउण्टेन
Q47. राजसमंद झील का निर्माण किसके द्वारा करवाया गया
Ans महाराजा राज सिंह द्वारा
Q48.विश्व की सबसे बड़ी प्रशस्ति (शिलालेख )कौन सी है
Ans “राजप्रशस्ति ” , पाषाण की 25 बडी बडी शिलाओं पर लिखा हुआ है।
Stepwell Lake and Gardens

Q49.पिछोला झील किस जिले में स्थित है
Ans उदयपुर
Q50. जगमंदिर व जगनिवास मंदिर किस झील के टापुओं पर स्थित है
Ans पिछोला झील उदयपुर
Q51.गडसीसर झील किस जिले में स्थित है
Ans जैसलमेर
Q52. गैप सागर जलाशय किस जिले में स्थित है
Ans डूंगरपुर
Q53.रामगढ़ की डूँगरी तालाब किस जिले में स्थित है
Ans बारां
Q54.पन्नालाल शाह का तालाब खेतडी झुन्झुनू का निर्माण किसने करवाया था और किस सन में
Ans सेठ पन्नालाल शाह ने सन 1871
Q55.तालाब शाही धौलपुर झील का निर्माण किसने करवाया था और किस सन में करवाया था
Ans मनसबदार साले खां ने सन 1617 में
Q56. सहेलियों की बाड़ी उद्यान किस जिले में स्थित है
Ans उदयपुर
Q57.शिमला बाग और कंपनी बाग किस जिले में स्थित है
Ans अलवर
Q58.कमल का फूल बाग धौलपुर को और किसने दूसरे नाम से जाना जाता है
Ans मुगल गार्डन
Q59.सिसोदिया रानी का बाग किस जिले में स्थित है
Ans जयपुर
Q60. रामनिवास उद्यान किस जिले में स्थित है
Ans जयपुर
Q61. हर सुख विलास उद्यान किस जिले में स्थित है
Ans करौली
Stepwell Lake and Gardens
Q62.राय का बाग जोधपुर का निर्माण किसने करवाया था
Ans हाडी रानी जसवंत दे ने सन 1646 ईसवी में
Q63.नीमड़ी माता का बाग किस जिले में स्थित है
Ans बाड़मेर
Q64.शाहीबाग किस जिले में स्थित है
Ans राजसमंद
Q65.कंपनी बाग किस जिले में स्थित है
Ans भरतपुर
Q66.इंदिरा पार्क किस जिले में स्थित है
Ans भरतपुर
Q67. महाराजा बाग किस जिले में स्थित है
Ans धौलपुर
Q68. चारबाग किस जिले में स्थित है
Ans धौलपुर
Q69. जैत सागर तालाब किस जिले में स्थित है
Ans बूंदी
Q70. गैबसागर तालाब किस जिले में स्थित है
Ans डूंगरपुर
Q71 . कमल का फूल बाग किस जिले में स्थित है
Ans धौलपुर
Read more
उत्प्लावकता एवं आर्किमिडीज नियम
विद्युत का दैनिक जीवन में उपयोग
Stepwell Lake and Gardens
राजस्थान में प्राचीन सभ्यताओं के पुरातात्विक स्थल
Stepwell Lake and Gardens
पृथ्वीराज तृतीय (पृथ्वीराज चौहान)
राजस्थान में चौहानों का इतिहास
राजस्थान में चौहानों का इतिहास-2
राजस्थान की प्राचीन सभ्यता के स्थल
Stepwell Lake and Gardens