SHER SHAH SURI IN HINDI

SHER SHAH SURI IN HINDI शेरशाह सूरी हिंदी में (1540 – 1545 ई.)

SHER SHAH SURI IN HINDI

शेरशाह सूरी हिंदी में (1540 – 1545 ई.)

शेरशाह का जन्म कब हुआ?

शेरशाह का जन्म 1472 ई. में फिरोजा हिसार में हुआ।’

फरीद खां

फरीद खां शेरशाह सूरी का बचपन का नाम था

 सूरवंशीय शेरशाह अपने वंश में सर्वोत्तम शासक माना जाता है।

हसन खां सहसाराम

शेरशाह के पिता, ये सासाराम (बिहार) में जागीरदार थे।

दक्षिण बिहार के शासक बहार खाँ लोहानी ने इन्हें ‘शेर खाँ’ की उपाधि प्रदान की। शेरशाह ने ‘हजरत-ए-आला की उपाधि धारण की।

शेरशाह के विजय अभियान

राज्यवर्षशासक
मालवा1542मल्लू खाँ (कादिर खाँ)
रायसीन1543पूरनमल
मारवाड़1544मालदेव
कालिंजर1545कीरत सिंह
SHER SHAH SURI IN HINDI

शेरशाह ने मारवाड़ को छोड़कर अन्य राजपूत राजाओं को राज्य से वंचित नहीं किया।

1545 ई. के कलिंजर आक्रमण के दौरान उक्का नामक प्रक्षेपास्त्र  चलाते समय बारूद के ढेर में आग लग जाने से शेरशाह की मृत्यु हो गई।

शेरशाह व उसके पुत्र इस्लाम शाह ने युग के खलीफा की उपाधि धारण की।

चौसा (1539 ई.) तथा बिलग्राम (1540 ई.) के युद्ध जीतने (दोनों हुमायूँ के विरूद्ध) के बाद फरीद (शेर खां) ने ‘शेरशाह ‘ की उपाधि धारण कर दिल्ली का सुल्तान बना ।

शेरशाह ने सूरवंश/द्वितीय अफगान साम्राज्य (1540 ई.) की स्थापना की।

अलीवल खाँ

शेरशाह के काल में सासाराम में बने मकबरों के शिल्पी ।

रायसेन

1543 ई. में शेरशाह द्वारा शासक पूर्णमल पर धोखे से विजय प्राप्त करना नैतिक आधार पर उसके लिये कलंक का कारण बना।

बंगाल में साहबगंज के पास स्थित तेलियागढ़ी को बंगाल की कुंजी कहा जाता था ।

हुमायूँ ने मच्छवाड़ा और सरहिन्द के युद्ध में सिकंदर शाह सूरी को पराजित कर 1555 ई. में दिल्ली पर पुनः मुगल सत्ता स्थापित की।

SHER SHAH SURI IN HINDI

शेरशाह की आर्थिक स्थिति, भू-राजस्व, लगान व्यवस्था

शेरशाह की लगान व्यवस्था मुख्य रूप से रैय्यतवाड़ी थी।

लगान के अतिरिक्त किसानों को भू-राजस्व का 2.5 प्रतिशत जरीबाना (सर्वेक्षण शुल्क) एवं 5 प्रतिशत महासिलाना (कर संग्रह शुल्क) नामक कर देने होते थे।

उपज के आधार पर भूमि का तीन भागों में वर्गीकरण किया गया अच्छी, मध्यस्थ एवं खराब।

शेरशाह ने भूमि के नाप के लिए सिकंदरीगज (39 अंगुल या 32 ईंच) एवं सन की रस्सी का जरीब के रूप में प्रयोग किया।

लगान निर्धारण की तीन प्रणालियाँ थीं

1. गल्ला बख्शी अथवा बटाई

2. नश्क, मुक्ताई या कनकूत

3. नकदी, जब्ती या जमई

शेरशाह द्वारा किये गए अन्य कार्य

किसानों में जब्ती या जमाई प्रणाली अधिक लोकप्रिय थी जिसे शेरशाह ने प्रारंभ किया।

शेरशाह ने पद का दुरुपयोग व भ्रष्टाचार रोकने के लिए राजस्व अधिकारियों की प्रतिवर्ष या दो वर्ष बाद स्थानांतरण की प्रथा शुरू की ।

शेरशाह ने भूमि को ‘बीघों’ में विभक्त किया।

उपज का एक-तिहाई भाग भूमिकर निश्चित किया गया।

शेरशाह ने व्यापार, यातायात एवं डाक सुविधा की दृष्टि से अनेक सरायों एवं सड़कों का निर्माण कराया।

शेरशाह का साम्राज्य  छियासठ (66)सरकारों में विभक्त था

शेरशाह का सर्वाधिक योगदान भूराजस्व के क्षेत्र में था ।

पट्टा व कबूलियत : शेरशाह द्वारा प्रारंभ |

शेरशाह ने सुल्तान-उल-अदत की उपाधि धारण की।

चोर लुटेरों को न पकड़ पाने की स्थिति में ग्राम मुखिया या अधिकारियों को चोरी की गई वस्तु की क्षतिपूर्ति करनी पड़ती थी ।

शेरशाह ने दान-ए-लंगर (भोजनशाला) की स्थापना कराई।

शेरशाह ने अलाउद्दीन खिलजी की भाँति हुलिया नोट करने व घोड़े दागने की प्रथा फिर से शुरू की।

SHER SHAH SURI IN HINDI

यह भी पढे़:- शिवाजी

यह भी पढे़:- राव चंद्रसेन

यह भी पढे़:- महाराणा सांगा

यह भी पढे़:- महाराणा कुम्भा

यह भी पढे़:- महाराणा प्रताप

यह भी पढे़:- हम्मीर देव चौहान (1282-1301 ई.)

यह भी पढे़:- बावड़ी

यह भी पढे़:- प्रकाश

SHER SHAH SURI IN HINDI

यह भी पढे़:- पृष्ठ तनाव और श्यानता

यह भी पढे़:- सामान्य विज्ञान अध्ययन

यह भी पढे़:- ऊष्मा

यह भी पढे़:- उत्प्लावकता एवं आर्किमिडीज नियम

यह भी पढे़:- बल और गति

यह भी पढे़:- विद्युत का दैनिक जीवन में उपयोग

यह भी पढे़:- विद्युत चुम्बकीय प्रेरण

यह भी पढे़:- बिजली

यह भी पढे़:- मूल राशियाँ एवं मात्रक

यह भी पढे़:- नाडौल के चौहान

SHER SHAH SURI IN HINDI

यह भी पढे़:- आमेर का कच्छवाहा राजवंश

यह भी पढे़:- भीनमाल (जालौर) के प्रतिहार

यह भी पढे़:- मण्डौर के प्रतिहार 

यह भी पढे़:- गुर्जर प्रतिहार वंश

यह भी पढे़:- अलवर की रियासत

यह भी पढे़:- भरतपुर राज्य का जाट वंश

यह भी पढे़:- राजस्थान में प्राचीन सभ्यताओं के पुरातात्विक स्थल

यह भी पढे़:- सिरोही के चौहान

यह भी पढे़:- रणथम्भौर के चौहान

SHER SHAH SURI IN HINDI

यह भी पढे़:- पृथ्वीराज तृतीय (पृथ्वीराज चौहान)

यह भी पढे़:- राजस्थान में चौहानों का इतिहास

यह भी पढे़:- जालौर के चौहान

यह भी पढे़:- राजस्थान में चौहानों का इतिहास-2

यह भी पढे़:- बापा रावल

SHER SHAH SURI IN HINDI

यह भी पढे़:- राजस्थान की प्राचीन सभ्यता के स्थल

यह भी पढे़:- हाड़ौती के चौहान

यह भी पढे़:- राजस्थान में संग्रहालय

यह भी पढे़:- राजस्थान के किले

यह भी पढे़:- बावड़ी झील एवं बाग

यह भी पढे़:- राजस्थान का सामान्य ज्ञान

यह भी पढे़:- राजस्थान का इतिहास

SHER SHAH SURI IN HINDI

यह भी पढ़ें :- –Pay Sense App से लोन कैसे ले

यह भी पढ़ें :KreditBee से लोन कैसे ले।

यह भी पढ़ें :एचडीएफसी बैंक से गोल्ड लोन कैसे ले

यह भी पढ़ें :एचआरए भत्ता छूट

यह भी पढ़ें :राज्यपाल ने दी राजकीय सेवा नियमों के संशोधन प्रस्तावों को मंजूरी

यह भी पढ़ें :सुकन्या समृद्धि योजना

यह भी पढ़ें :केंद्रीय कर्मचारियों को तोहफा

यह भी पढ़ें :केनरा बैंक से गोल्ड लोन कैसे ले

यह भी पढ़ें :एक्सिस बैंक से गोल्ड लोन कैसे ले

SHER SHAH SURI IN HINDI

यह भी पढ़ें :बैंक ऑफ़ बड़ोदा से गोल्ड लोन कैसे ले

यह भी पढ़ें :SBI बैंक से गोल्ड लोन कैसे लेi

यह भी पढ़ें :HDFC बैंक से मैरिज लोन कैसे ले

यह भी पढ़ें :आईसीआईसीआई बैंक से गोल्ड लोन कैसे ले

यह भी पढ़ें :यूनियन बैंक से एजुकेशन लोन कैसे ले

यह भी पढ़ें :यूनियन बैंक से होम लोन कैसे ले

यह भी पढ़ें :एलआईसी होम लोन हिंदी में

यह भी पढ़ें :महिलाओं के लिए गृह ऋण लाभ

SHER SHAH SURI IN HINDI

यह भी पढ़ें :क्रेडिट कैश पर्सनल ऑनलाइन लोन ऐप

यह भी पढ़ें :NIRA इंस्टेंट पर्सनल लोन ऐप से लोन कैसे ले

यह भी पढ़ें :नवी ऐप से लोन कैसे ले

यह भी पढ़ें :मनी व्यू पर्सनल लोन ऐप से लोन कैसे ले

यह भी पढ़ें :Paytm App से पर्सनल लोन कैसे लेते है

SHER SHAH SURI IN HINDI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *