Reet 2022 in hindi राजस्थान में 32,000 अध्यापक की भर्ती शुरू
32,000 अध्यापक की भर्ती शुरू: रीट अभ्यर्थी 9 फरवरी तक कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन, एकेडमिक इंडेक्स के जुड़ेंगे 10% मार्क्स
राजस्थान में सरकारी स्कूलों में Leval-1 और Leval-2 के रिक्त पदों को भरने के लिए शिक्षा विभाग ने 32,000 पदों की भर्ती की विज्ञप्ति जारी कर दी है। जिसके तहत प्राथमिक और उच्च प्राथमिक के साथ ही
विशेष शिक्षा(special education) के पदों पर आवेदन मांगे गए हैं। आवेदन 10 जनवरी 2022 से शुरू हो गए हैं और 9 फरवरी 2022तक भरे जाएंगे। इसके लिए अभ्यर्थी SSO आईडी(ID) के माध्यम से शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। जिसका लिंक निचे दिया गया है
भर्ती प्रक्रिया(hiring process) के दौरान एक से अधिक पद की योग्यता या पात्रता होने पर अभ्यर्थी को अलग-अलग आवेदन करना होगा। वहीं ऑफलाइन(Offline) आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। ऑनलाइन(Online) आवेदन के दौरान गैर अनुसूचित क्षेत्र(Non scheduled area) के विज्ञप्ति पदों के लिए अनुसूचित क्षेत्र सहित पूरे राजस्थान और राजस्थान के बाहर के अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकेंगे। अनुसूचित क्षेत्र के विज्ञप्ति पदों के लिए सिर्फ राजस्थान के अनुसूचित क्षेत्र(scheduled area) के मूल अभ्यर्थी ही आवेदन कर पाएंगे।
Table of Contents
पदों की संख्या: 31,000 सामान्य शिक्षा + 1000 विशेष शिक्षा
पद नाम | पदों की संख्या |
गैर अनुसूचित क्षेत्र अध्यापक (L-1) सामान्य शिक्षा (Non Scheduled Area Teacher (L-1) General Education) | 11500 |
अनुसूचित क्षेत्र अध्यापक (L -2) सामान्य शिक्षा (Scheduled Area Teacher (L-2) General Education) | 2580 |
गैर अनुसूचित क्षेत्र अध्यापक (L -2) विशेष शिक्षा (Non Scheduled Area Teacher (L-2) Special Education) | 455 |
अनुसूचित क्षेत्र अध्यापक (L -1) विशेष शिक्षा (Scheduled Area Teacher (L-1) Special Education) | 60 |
गैर अनुसूचित क्षेत्र अध्यापक (L -2) सामान्य शिक्षा (Non Scheduled Area Teacher (L-2) General Education) | 13420 |
अनुसूचित क्षेत्र अध्यापक (L -2) विशेष शिक्षा (Scheduled Area Teacher (L-2) Special Education) | 55 |
गैर अनुसूचित क्षेत्र अध्यापक (L -1) विशेष शिक्षा (Non Scheduled Area Teacher (L-1) Special Education) | 440 |
अनुसूचित क्षेत्र अध्यापक (L -1) सामान्य शिक्षा (Scheduled Area Teacher (L-1) General Education) | 3500 |
Reet 2022 in hindi
दरअसल, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 31,000 पदों पर भर्ती किए जाने की घोषणा की थी, लेकिन प्रारंभिक शिक्षा विभाग की ओर से कुल 32,000 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें विशेष शिक्षा(special education) के 1,000 पद भी शामिल हैं।
यह रहेगा आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग(Gen), क्रीमीलेयर वर्ग के अन्य पिछड़ा वर्ग(OBC)/ अति पिछड़ा(MBC) वर्ग व राज्य के बाहर के सभी अभ्यर्थी 100 रुपए
राजस्थान(Rajasthan) के नॉन क्रीमीलेयर श्रेणी के पिछड़ा वर्ग (OBC)/ अति पिछड़ा (MBC)वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर अभ्यर्थी- 70 रुपए
समस्त विशेष योग्यजन(dis.) और राजस्थान के अनुसूचित जाति (SC)/ अनुसूचित जनजाति(ST) सहरिया वर्ग- 60 रुपए
रीट पात्रता के नियम
राज्यस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET recruitment exam) के अंकों(no.) का प्रतिशत(%) रहेगा भर्ती के लिए आवेदन का आधार
सामान्य / अनारक्षित 60 अंक (TSP और Non – TSP)
अनुसूचित जनजाति (ST) – 55 (Non TSP), 36 TSP)
अनुसूचित जाति (SC), ओबीसी(OBC), एमबीसी(MBC) और आर्थिक कमजोर वर्ग(EWS) – 55 अंक (Non TSP or TSP)
समस्त श्रेणी की विधवा(Widow) और परित्यक्ता(divorce) महिलाएं व भूतपूर्व सैनिक(bhootapoorv sainik) – 50 no. (TSP) or Non TSP)
दिव्यांग – 40 अंक (TSP) और Non TSP)
सहरिया जनजाति – 36 अंक (TSP) और Non TSP)
यह रहेगा चयन का आधार
निदेशालय माध्यमिक शिक्षा राज्यस्थान बीकानेर पात्र परीक्षार्थियों के एकेडमिक इंडेक्स से 10 फीसदी मार्क्स जोड़ेगा। इसके बाद फाइनल मेरिट लिस्ट(Merit List) बनेगी। इसके आधार पर ही सरकार नियुक्तियां देगी। फाइनल मेरिट में 90:10 का फॉर्मूला(formulae) लगाया जाएगा। यानी 90 फीसदी मार्क्स राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) से लिए जाएंगे, जबकि 10 फीसदी एकेडमिक डिग्री(acadmic degree) से लिए जाएंगे।
लेवल फर्स्ट(L-1)
राज्यस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET) के नंबरों के हिसाब से सीधी मेरिट बनेगी। इसके अनुसार अध्यापक L-1 पद पर नियुक्ति का आधार ररीट परीक्षा में 150 में से जितने अंक आए है। उस ही के आधार पर मैरिट बनेगी अन्य कोई और कोई अंक नहीं जुड़ेगा ।
लेवल सेकंड(L-2)
राज्यस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET) के 150 no. का 90 फीसदी वेटेज और 10 फीसदी स्नातक के अंक मिलाकर मेरिट(Merit) बनेगी।
कब तक मिलेगी नियुक्ति
अध्यापको 32,000 पदों पर नए सत्र में ही नियुक्ति मिलेगी। उम्मीद की जा रही है कि मार्च और अप्रेल तक नए अध्यापक स्कूल तक पहुंच जाएंगे। दरअसल, 09 फरवरी 2022 तक आवेदन ही मांगे गए हैं
ऑनलाइन आवेदन के लिए क्लिक करें। -> Click Here
Reet 2022 in hindi
