RAJSTHAN NURSING OFFICER BHARTI 2022 राजस्थान नर्सिंग ऑफिसर एवं फार्मासिस्ट भर्ती 2022
Table of Contents
नर्सिंग ऑफिसर एवं फार्मासिस्ट पदों हेतु विज्ञप्ति
राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान झालाना सांस्थानिक क्षेत्र, जयपुर के आदेश क्रमांक F-100 (33) / SIHFW / Recruit-NHM/Pharmacist/2022/7371 दिनांक: 16.11.2022 द्वारा राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान (शिफू) जयपुर द्वारा चिकित्सा(Medical) एवं स्वास्थ्य विभाग (Health Department) राजस्थान के लिए नर्सिंग ऑफिसर(Nursing Officer) एवं फार्मासिस्ट(Pharmacist) के रिक्त पदों को भरे जाने हेतु राजस्थान चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधीनस्थ सेवा नियम 1965(Rajasthan Medical and Health Subordinate Services Rules 1965) (यथा संशोधित) में उल्लेखित योग्यता के अनुसार अभ्यर्थियों से ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं, विज्ञापित पदों को घटाया व बढाया जा सकता है
विज्ञप्ति की विस्तृत जानकारी
विभागीय वेबसाईट www.sihfwrajasthan.com एवं www.rajswasthya.nic.in पर दिनांक 17.11.2022 समय सायं 4.00 बजे से उपलब्ध हो जायेगी।
ऑनलाईन आवेदन कब से शुरू हो रहे है
आवेदन ऑनलाईन करने के लिए लिंक चालू | दिनांक 24.11.2022 समय सायं 4 बजे |
आवेदन ऑनलाईन करने के लिए अंतिम तिथि | दिनांक 23.12.2022 मध्यरात्रि 12.00 बजे |
नर्सिंग ऑफिसर एवं फार्मासिस्ट पदों हेतु जरी विज्ञप्ति भरे जाने वाले पदों की संख्या
यह पद स्थाई है जिनका संख्या विवरण निम्नानुसार है:-
क्र.सं. | पदनाम | कुल पदों की संख्या |
1 | नर्सिंग ऑफिसर | 1289 |
2 | फार्मासिस्ट | 2020 |
नर्सिंग ऑफिसर एवं फार्मासिस्ट पदों में आरक्षण की स्थिति
राज्य सरकार के नवीनतम दिशा-निर्देशानुसार आरक्षण देय होगा।
नर्सिंग ऑफिसर एवं फार्मासिस्ट पदों में आयु सीमा की गणना
आवेदक की आयु की सीमा की गणना | आधार तिथि 01.01.2023 को |
अभ्यर्थी की न्यूनतम व आयु अधिकतम आयु | न्यूनतम आयु 18 वर्ष व अधिकतम आयु 40 वर्ष से अधिक नहीं |
नोट%-अधिकतम आयु सीमा में राजस्थान चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधीनस्थ सेवा नियम 1965 (यथा संशोधित) के नियम 10 में उल्लेखित प्रावधानों एवं कार्मिक विभाग/राजस्थान सरकार द्वारा समय-समय पर जारी आदेशों / निर्देशों के अनुसार शिथिलता देय होगी।
आवेदन सावधानी पूर्वक करें
अभ्यर्थी ऑनलाईन आवेदन करने से पूर्व विस्तृत विज्ञप्ति को सावधानीपूर्वक पढकर, उसमें उल्लेखित दिशा-निर्देशों के अनुरूप, स्वयं की पात्रता सुनिश्चित करने के पश्चात ही आवेदन करें। पात्रता के सम्बन्ध में विभाग का निर्णय ही अन्तिम होगा।
आवेदक द्वारा एक बार फार्म भर कर सबमिट कर देने पर इस आवेदन फार्म में संशोधन नहीं होगा इसके लिए बाद में आवेदक निर्धारित शुल्क जमा करवाकर आवेदन की अन्तिम तिथि पश्चात त्रुटि सुधार कर सकेगा
इस भर्ती में का अनुसूचित क्षेत्र आवेदक गैर अनुसूचित क्षेत्र के विज्ञापित पदों के विरूद्ध भी आवेदन कर सकते है।
अनुभव अवधि की गणना
ऑनलाईन आवेदन प्रारम्भ तिथि से ठीक पूर्व दिनांक तक अनुभव अवधि की गणना (निर्धारित प्रपत्र में प्रस्तुत करने पर) की जायेगी।
अभ्यर्थी ऑनलाईन आवेदन को जाँच कर सबमिट करें
अभ्यर्थी अपने भरे हुए आवेदन को जाँच कर भरें गलत गलत प्रविष्टि व गलत दस्तावेज दर्ज करने के लिए अभ्यर्थी स्वयं जिम्मेदार होगा
विज्ञापित राजस्थान नर्सिंग ऑफिसर एवं फार्मासिस्ट भर्ती 2022
के संबंध में पदों में कमी /वृद्धि या इस विज्ञप्ति को निरस्त करने के लिए
विज्ञापित पदों में कमी /वृद्धि अथवा विज्ञप्ति को निरस्त किये जाने हेतु विभाग(राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान (शिफू) जयपुर) स्वतंत्र होगा
और इस संबंध में विज्ञप्ति जारी नहीं की जायेगी एवं ना ही शुल्क लौटाया जायेगा।
भर्ती के सम्बन्ध में समय-समय पर जारी की जाने वाली सूचनाओ / दिशा- निर्देशों के लिए वैबसाईट www.sihfwrajasthan.com एवं www.rajswasthya.nic.in का नियमित रूप से अवलोकन करते रहें।
RAJSTHAN NURSING OFFICER BHARTI 2022
विज्ञप्ति की जानकारी के लिए यंहा क्लिक करें | CLICK HERE |
विज्ञप्ति की विस्तृत जानकारी के लिए यंहा क्लिक करें | CLICK HERE |
इसे भी पढ़ें:- सिन्धुघाटी सभ्यता प्रश्न उत्तर