ORIENTAL STUDIES FOUNDATION JODHPUR

ORIENTAL STUDIES FOUNDATION (1955 AD), JODHPUR प्राच्य विद्या प्रतिष्ठान (1955 ई.), जोधपुर

ORIENTAL STUDIES FOUNDATION JODHPUR

प्राच्य विद्या प्रतिष्ठान (1955 ई.), जोधपुर

मध्यकालीन राजस्थान में असंख्य पाण्डुलिपियां संस्कृत, प्राकृत, अपभ्रंश, पाली तथा राजस्थानी भाषाओं में विविध विषयों पर लिखी गयी।

पोथी खाना

इतिहास, वेद, पुराण, दर्शन, ज्योतिष, गणित, काव्य, धर्मशास्त्र,  आयुर्वेद, आगम, व्याकरण, तंत्र, मंत्र आदि की पाण्डुलिपियों का लेखन, अलंकरण तथा चित्रण करवाकर व्यक्तिगत संग्रह में संरक्षण की परंपरा पिता से पुत्र को विरासत में मिलती रही थी और समृद्ध होती रही। पाण्डुलिपियों का यह संग्रह ‘पोथी खाना’ कहा जाता था।

ORIENTAL STUDIES FOUNDATION JODHPUR

राजस्थान पुरातन ग्रंथमाला श्रृंखला

प्राच्य विद्या प्रतिष्ठान के नियमित कार्यक्रमों में पाण्डुलिपियों का संपादन एवं प्रकाशन कार्यरत है।

पाण्डुलिपियों का संपादन एवं प्रकाशन राजस्थान पुरातन ग्रंथमाला श्रृंखला (RAJASTHAN PURANA GRANTHMALA SERIES) के अंतर्गत किया जाता है।

इस क्रम में हस्तलिखित ग्रंथों के आधार पर लगभग 155 ग्रंथों का संपादन एवं प्रकाशन किया गया है।

इस संस्थान (प्राच्य विद्या प्रतिष्ठान) द्वारा प्रकाशित ग्रंथों से राजस्थान के इतिहास एवं संस्कृति के अध्ययन में अमूल्य (PRICELESS) योगदान प्राप्त हुआ है।

ORIENTAL STUDIES FOUNDATION JODHPUR

मुहणोत नैणसी

इस क्रम में महत्त्वपूर्ण प्रकाशनों में मुहणोत नैणसी विरचित ‘मारवाड़ रा परगना री विगत’ तथा ‘नैणसी री ख्यात’ महत्त्वपूर्ण हैं, ‘राजस्थानी भाषा के शब्द कोश’ का प्रकाशन भी उल्लेखनीय है।

प्राच्य विद्या प्रतिष्ठान जोधपुर की निम्नलिखित उप शाखाएँ हैं:-

जोधपुर मुख्यालय

जोधपुर संग्रहालय में राजस्थानी भाषा के अंतर्गत गुटके, वेलि, बात, प्रेमाख्यान, मीरां की पदावली, नरसी जी रो मायरो, राजस्थानी के वीर गीत आदि महत्त्वपूर्ण हैं।

इनमें से अनेक चित्रित एवं अलंकृत पाण्डुलिपियां इस प्रतिष्ठान की अमूल्य निधि हैं।

 बीकानेर शाखा

बीकानेर शाखामें ग्रंथों की संख्या 19,839 है,

जोधपुर के बाद बीकानेर शाखा दूसरा महत्त्वपूर्ण संग्रहालय है।

बीकानेर शाखामें मोतीचंद खजांची संग्रह (MOTICHAND TREASURER COLLECTION) व जिनचंद्र सूरि संग्रह (JINCHANDRA SURI COLLECTION)महत्त्वपूर्ण हैं।

ORIENTAL STUDIES FOUNDATION JODHPUR

चित्तौड़ शाखा

इस शाखा में ज्योतिष, साहित्य, भक्ति तथा जैन धर्म (JAINISM) के 5,426  ग्रंथ उपलब्ध हैं।

मुनि जिन विजय (MUNIMUNI JIN VIJAY) के प्रयासों से चित्तौड़ शाखा के संग्रहालय का निर्माण वर्ष 1962-63 में हुआ था।

जयपुर शाखा

जयपुर शाखा में लगभग 12,000 ग्रंथ हैं।

इन ग्रंथों में कृष्ण भट्ट का ‘ईश्वर विलास महाकाव्य’, जयदेव का ‘घटकर्पूर महाकाव्य’ सूत्रधार मण्डन कृत ‘प्रासाद मण्डन’ और राजवल्लभ महत्त्वपूर्ण हैं

अलवर शाखा

अलवर शाखा का प्रारम्भ 1840 ई. में अलवर के महाराजा विनयसिंह के आश्रय में हुआ था।

यह शाखा वैदिक एवं दर्शन साहित्य (PHILOSOPHY LITERATURE) के महत्त्वपूर्ण ग्रंथों के लिये उल्लेखनीय है।

ऋग्वेद की अब तक अज्ञात आश्वलायन तथा शांखायन संहिता पाठ, गृह्यसूत्र की टीका, न्याय एवं मीमांसा के ग्रंथ इस केन्द्र की महत्त्वपूर्ण उपलब्धियां हैं।

कोटा शाखा

इस शाखा का कार्य कोटा राज्य के सरस्वती पुस्तकालय तथा झालावाड़ राज्य के पुस्तकालय से पाण्डुलिपियों के स्थानांतरण से आरंभ हुआ।

उदयपुर शाखा

उदयपुर शाखा का प्रारंभ वर्ष 1961-62 में उदयपुर राजमहल के सरस्वती भण्डार के ग्रंथों के स्थानांतरण से हुआ।

इस संग्रहालय में जीवाधर कृत अमरसार, रणछोड़ भट्ट के अमरकाव्य और राजप्रशस्ति, रघुनाथ कृत जगतसिंह काव्य, सदाशिव नागर का राजरत्नाकर महाकाव्य साहित्यिक एवं ऐतिहासिक दृष्टि से महत्त्वपूर्ण हैं।

ORIENTAL STUDIES FOUNDATION JODHPUR

यह भी पढ़ें – सिन्धु घाटी सभ्यता के प्रमुख पुरास्थल

यह भी पढ़ें – पश्चिमी जगत् से भारत का सम्पर्क

यह भी पढ़ें :- मानव शरीर से सम्बंधित महत्वपूर्ण प्रश्न

यह भी पढ़ें :- मूल राशियाँ एवं मात्रक (Fundamental Quantities And Units)

यह भी पढ़ें :- –Pay Sense App से लोन कैसे ले

यह भी पढ़ें :KreditBee से लोन कैसे ले।

यह भी पढ़ें :एचडीएफसी बैंक से गोल्ड लोन कैसे ले

यह भी पढ़ें :एचआरए भत्ता छूट

यह भी पढ़ें :राज्यपाल ने दी राजकीय सेवा नियमों के संशोधन प्रस्तावों को मंजूरी

यह भी पढ़ें :सुकन्या समृद्धि योजना

ORIENTAL STUDIES FOUNDATION JODHPUR

यह भी पढ़ें :केंद्रीय कर्मचारियों को तोहफा

यह भी पढ़ें :केनरा बैंक से गोल्ड लोन कैसे ले

यह भी पढ़ें :एक्सिस बैंक से गोल्ड लोन कैसे ले

यह भी पढ़ें :बैंक ऑफ़ बड़ोदा से गोल्ड लोन कैसे ले

यह भी पढ़ें :SBI बैंक से गोल्ड लोन कैसे लेi

यह भी पढ़ें :HDFC बैंक से मैरिज लोन कैसे ले

यह भी पढ़ें :आईसीआईसीआई बैंक से गोल्ड लोन कैसे ले

यह भी पढ़ें :यूनियन बैंक से एजुकेशन लोन कैसे ले

यह भी पढ़ें :यूनियन बैंक से होम लोन कैसे ले

यह भी पढ़ें :एलआईसी होम लोन हिंदी में

ORIENTAL STUDIES FOUNDATION JODHPUR

यह भी पढ़ें :महिलाओं के लिए गृह ऋण लाभ

यह भी पढ़ें :क्रेडिट कैश पर्सनल ऑनलाइन लोन ऐप

यह भी पढ़ें :NIRA इंस्टेंट पर्सनल लोन ऐप से लोन कैसे ले

यह भी पढ़ें :नवी ऐप से लोन कैसे ले

यह भी पढ़ें :मनी व्यू पर्सनल लोन ऐप से लोन कैसे ले

यह भी पढ़ें :Paytm App से पर्सनल लोन कैसे लेते है

ORIENTAL STUDIES FOUNDATION JODHPUR

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *