Museums in Rajasthan राजस्थान में संग्रहालय
Museums in Rajasthan
राजस्थान में संग्रहालय
Q.1 राजकीय संग्रहालय अलवर की स्थापना किस सन में की गई
Ans सन 1840 इस्वी में
Q.2 राजस्थान पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग जयपुर का गठन किस सन में किया गया
Ans सन 1950 में
Q.3 सर छोटू राम स्मारक संग्रहालय किस जिले में स्थित है
Ans संगरिया (हनुमानगढ़)
Q.4 पश्चिमी राजस्थान का व्याकरण ग्रंथ किस लेखक ने लिखा है
Ans डॉ. एल. पी. टैसीटोरी इटली
Q.5 बागौर का हवेली संग्रहालय किस जिले में स्थित है
Ans उदयपुर
Q.6 डॉल म्यूजियम किस जिले में स्थित है और इसकी स्थापना किस सन में की गई
Ans जयपुर जिले में सन 1979 इस्वी
Ans नागौर
Q.7 राजस्थान के इतिहास लेखन के प्रकांड विद्वान महान इतिहास एवं सुप्रसिद्ध पुरातत्ववेता श्री गौरीशंकर हीराचंद ओझा का जन्म राजस्थान के किस जिले में हुआ था
Ans सिरोही जिले में
Q.8 भारतीय प्राचीन लिपि शास्त्र (माला) लेखन कर अपना नाम गिनीज वर्ल्ड बुक में दर्ज करवाने वाले राजस्थान के महान इतिहासकार एवं सुप्रसिद्ध पुरातत्ववेता कौन थे
Ans गौरीशंकर हीराचंद ओझा सिरोही
Q.9 सिरोही राज्य का इतिहास किस लेखक ने किस सन में लिखा
Ans गौरीशंकर हीराचंद ओझा सन 1911 ईस्वी
Q.10 कविराजा श्यामल दास का जन्म राजस्थान के किस जिले में हुआ था
Ans भीलवाड़ा
Q.11 वीर विनोद ग्रंथ किस लेखक ने लिखा था और किस सन में लिखा
Ans कविराजा श्यामल दास सन 1871
Q.12 राज्य के प्रताप संग्रहालय उदयपुर की स्थापना किस सन में की गई
Ans सन 1968 ईस्वी में
Q.13 सार्दुल राजस्थान रिसर्च इंस्टीट्यूट बीकानेर की स्थापना किसने की थी
Ans डॉ दशरथ शर्मा
Q.14 केंद्रीय संग्रहालय अल्बर्ट हॉल म्यूजियम जयपुर की स्थापना किसने की थी
Ans प्रिंस अल्बर्ट 1876 ईस्वी में
Q.15 राजस्थान के इतिहास का पिता या पितामह किसे कहा जाता है
Ans कर्नल जेम्स टॉड
Museums in Rajasthan
Q.16 केंद्रीय संग्रहालय अल्बर्ट हॉल म्यूजियम जयपुर में ई.पूर्व 322-30 के टोलोमाइयुग की ममी रखी हुई है जिस का क्या नाम है
Ans तूतू
Q.17 बीकानेर के महाराजा गंगा सिंह ने राजस्थान के चारण साहित्य के सर्वेक्षण एवं संग्रह का कार्य किसे सौंपा था
Ans डॉ. एल. पी. टैसीटोरी इटली
Q.18 राजस्थान राज्य अभिलेखागार विभाग की स्थापना किस जिले में और किस सन में की गई थी
Ans बीकानेर सन 1955 में
Q.19 प्राच्य विद्या प्रतिष्ठान संस्थान किस जिले में स्थित है और स्थापना किस सन में की गई
Ans जोधपुर सन 1955
Q.20 अरबी-फारसी शोध संस्थान किस जिले में स्थित है और इसकी स्थापना किस सन में हुई
Ans टोंक जिले में सन 1978
Museums in Rajasthan

Q.21 नगरश्री लोक (Nagarashree Lok) संस्कृति शोध (culture research)संस्थान किस जिले में स्थित है
Ans चूरु जिले में सन 1964
Q.22 राजस्थानी चारण साहित्य (Rajasthani Baran Literature)एवं ऐतिहासिक सर्वे ग्रंथ किसने लिखा है
Ans डॉ. एल. पी. टैसीटोरी इटली
Q.23 प्राकृतिक इतिहास संग्रहालय किस जिले में स्थित है
Ans जयपुर
Museums in Rajasthan
Q.24 आधुनिक भारतीय भाषा विषयक विश्वकोश पुस्तक किसने लिखी
Ans जे. ए. ग्रियर्सन
Q.25 कालीबंगा संग्रहालय किस जिले में स्थित है और इसकी स्थापना कब की गई थी
Ans हनुमानगढ़ जिले में और इसकी स्थापना सन 1985-86 ईस्वी में की गई थी
Q.26 राजस्थान का प्रथम संग्रहालय कौनसा कहलाता है
Ans अल्बर्ट हॉल म्यूजियम
Q.27 आईने अकबरी पुस्तक के लेखक अबुल फजल मूलतः राजस्थान के किस जिले के रहने वाले थे
Q.28 जैसलमेर संग्रहालय की स्थापना किस सन में की गई थी
Ans सन 1984 ईस्वी में
Q.29 राजकीय संग्रहालय अजमेर की स्थापना किस सन में की गई थी
Ans ”19 अक्टूबर 1908”
Q.30 जनजाति संग्रहालय किस जिले में स्थित है
Ans उदयपुर
Museums in Rajasthan
Q.31 युद्ध संग्रहालय किस जिले में स्थित है
Ans जैसलमेर
Museums in Rajasthan
Q.32 मीरा संग्रहालय किस जिले में स्थित है
Ans उदयपुर जिले में
Q.33 श्री बांगड़ राजकीय संग्रहालय किस जिले में स्थित है
Ans उदयपुर जिले में
Q.34 राजकीय संग्रहालय कोटा स्थापना किस सन में किए गई
Ans सन 1946 में
Q.35 राजकीय संग्रहालय भरतपुर की स्थापना किस सन में की गई
Ans सन 1944 में
Q.36 लोक बातों का संग्रहालय किस जिले में स्थित है
Ans जोधपुर में
Q.37 राजकीय संग्रहालय आहड किस जिले में स्थित है
Ans उदयपुर जिले में
Q.39 राजकीय संग्रहालय बीकानेर की स्थापना किस सन में की गई
Ans सन 1937 ईस्वी में
Q.40 सिटी पैलेस म्यूजियम जयपुर की स्थापना किस सन में की गई
Ans सन 1959 में
Q.41 सिटी पैलेस म्यूजियम उदयपुर के स्थापना किसके द्वारा की गई
Ans महाराणा भगवत सिंह द्वारा
उत्प्लावकता एवं आर्किमिडीज नियम
विद्युत का दैनिक जीवन में उपयोग
Museums in Rajasthan
राजस्थान में प्राचीन सभ्यताओं के पुरातात्विक स्थल
Museums in Rajasthan
पृथ्वीराज तृतीय (पृथ्वीराज चौहान)
राजस्थान में चौहानों का इतिहास
राजस्थान में चौहानों का इतिहास-2
राजस्थान की प्राचीन सभ्यता के स्थल
Museums in Rajasthan