Librarian Grade-III Direct Recruitment 2022

Librarian Grade-III Direct Recruitment 2022

राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड दुर्गापुरा जयपुर द्वारा पुस्तकालयाध्यक्ष ग्रेड-III के 460 (गैर अनुसूचित क्षेत्र के 394 एवं अनुसूचित क्षेत्र के 66) पदों पर भर्ती हेतु निर्धारित प्रपत्र मे On Line Application Form (ऑनलाईन आवेदन पत्र) आमंत्रित किये हैं।

 1. आवेदन प्रक्रिया

ऑनलाईन आवेदन विभाग की वेबसाइट www.rsmssb.rajasthan.gov.in पर करना होगा,  ऑनलाईन आवेदन भरने से पूर्व बोर्ड की वेबसाईट पर उपलब्ध विज्ञप्ति को ध्यानपूर्वक पढ़ लें तथा इसमें दिये गए निर्देशों को ध्यान में रखते हुए आवेदन भरें

2. आवेदन एवं परीक्षा शुल्क

आवेदक अपनी श्रेणी के अनुरूप आवेदन कर  शुल्क राज्य के निर्धारित ई-मित्र जन सुविधा केन्द्र (C.S.C.) के माध्यम से चयन बोर्ड को ऑनलाईन जमा करवावें ।

क्र.स.आवेदक का वर्गफीस शुल्क
1Gen व कीमीलेयर श्रेणी के OBC / MBC के आवेदक शुल्क450.00
2राजस्थान के नॉन कीमलेयर श्रेणी के OBC / MBC एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के आवेदक शुल्क350.00  
3समस्त विशेष योग्यजन तथा राजस्थान के SC/ ST के आवेदक शुल्क250.00  
4कार्मिक विभाग के परिपत्र कमांक प.8 (3) कार्मिक / क-2 / 18 दिनांक 02.05.2018 के अनुसार सभी वर्ग के ऐसे अभ्यर्थी, जिनके परिवार की वार्षिक आय 2.50 लाख रूपये से कम है, के लिये SC/ ST  के समान ही परीक्षा शुल्क250.00
5राजस्थान राज्य से भिन्न अन्य राज्यों के SC / ST / OBC / MBC / आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थियों को GEN. का अभ्यर्थी (सम्मिलित) माना जायेगा। अतः राजस्थान राज्य से भिन्न अन्य राज्यों आवेदकों को सामान्य अभ्यर्थियों के लिए निर्धारित परीक्षा शुल्क देना होगा।  450.00

3. प्रवेश पत्र

बोर्ड द्वारा समस्त अभ्यर्थियों को बोर्ड की वेबसाईट के माध्यम से ही आनॅलाईन प्रवेश पत्र जारी किये जाएंगे। प्रवेश पत्र सम्बन्धी सूचना आवेदक के ई-मेल आईडी (E-mail ID) एवं मोबाइल नम्बर पर भेजी जा सकती है।

4. पुस्तकालयाध्यक्ष ग्रेड-III का आरक्षण वर्गवार

आरक्षण संबंधी प्रावधानों के संबंध में राज्य सरकार के नवीनतम नियमों के अनुसार आरक्षण देय होगा ।

5. वेतनमान

 राज्य सरकार द्वारा सातवें वेतनमान के अनुसार पुस्तकालयाध्यक्ष ग्रेड-III के पद हेतु पे मैट्रिक्स लेवल-10 देय है। अन्य शर्तें :

6. पात्रता एवं शैक्षणिक योग्यता:

(i) सीनियर सैकण्डरी साथ ही सरकार / राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् द्वारा मान्यता प्राप्त पुस्तकालय विज्ञान में प्रमाण-पत्र / पुस्तकालय और सूचना विज्ञान में स्नातक/ पुस्तकालय और सूचना विज्ञान में डिप्लोमा।

7 . राष्ट्रीयता –

(क) भारत का नागरिक हो

8. आयु

आवेदक 1 जनवरी 2023 को 18 वर्ष की आयु प्राप्त कर चुका हो तथा 40 वर्ष का नहीं हुआ हो, उच्चतम आयु सीमा में अन्य विशेष एवं आरक्षित  श्रेणियों में छूट राज्य सरकार के नियमानुसार  अधिकतम आयु सीमा में छूट देय होगी

9. पेंशन

राजस्थान राज्य सरकार द्वारा कर्मचारियों के लिये वर्तमान में जारी नियमों के अनुसार पेंशन योजना लागू होगी।

10. विवाह पंजीयन

राजकीय सेवा में नियुक्ति हेतु विवाह पंजीयन कराया जाना अनिवार्य किया गया है। नियुक्ति हेतु विवाह पंजीयन प्रमाण पत्र यथा समय अनिवार्य होगा।

11. ऑनलाईन आवेदन करने की अंतिम तिथि एवं परीक्षा शुल्क जमा कराने की अंतिम तिथि

परीक्षा शुल्क online  दिनांक 26.05.2022 से दिनांक 24.06.2022 को रात्रि 23.59 बजे तक जमा कराया जा सकता है। (ख) ऑनलाईन आवेदन पत्र दिनांक 26.05.2022 से दिनांक 24.06.2022 को रात्रि 23:59 बजे तक बोर्ड की वेबसाईट पर भर  सकते है

12. परीक्षा का माह एवं दिनांक

 पुस्तकालयाध्यक्ष ग्रेड-III के पदों की भर्ती परीक्षा बोर्ड द्वारा संभावित माह सितम्बर 2022 में आवंटित परीक्षा केन्द्रो पर करवाई जायेगी।

13. पुस्तकालयाध्यक्ष ग्रेड-II के पदों हेतु परीक्षा की स्कीम एवं पाठ्यक्रम :

पुस्तकालयाध्यक्ष ग्रेड-III के पदों हेतु परीक्षा की स्कीम एवं पाठ्यक्रम बोर्ड की वेबसाईट www.rsmssb.rajasthan.gov.in पर अलग से उपलब्ध करवा दिया जायेगा।

14. बोर्ड की वेबसाइट

आवेदक विभाग की वेबसाइट www.rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते है।

अधिक जानकारी के लिए (विभागीय अधिसूचना) के लिए – Click Here

Librarian Grade-III Direct Recruitment 2022

यह भी पढ़े :- रणथम्भौर के दुर्ग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *