INDIA’S CONTACT WITH THE WESTERN WORLD

INDIA’S CONTACT WITH THE WESTERN WORLD पश्चिमी जगत् से भारत का सम्पर्क

INDIA’S CONTACT WITH THE WESTERN WORLD

विदेशियों के साथ भारत का प्रारम्भिक सम्पर्क

INDIA’S EARLY CONTACT WITH FOREIGNERS

भारतीय सभ्यता को विभिन्न सभ्यताओं का संगम (JUNCTION POINT) कहा जा सकता है।

यहाँ समय-समय पर कई विदेशी जातियाँ आयीं और भारतीय सभ्यता के निर्माण में अपना योगदान दिया।

विदेशियों के साथ प्राचीन भारत सम्पर्क को हम दो भागों में विभाजित कर देख सकते हैं

पहला भाग छठी से लेकर चौथी शताब्दी ई.पू. तक का है

जिसमें भारत ईरानियों और यूनानियों के सम्पर्क में आया था,

दूसरा भाग दूसरी शताब्दी ई.पू. के बाद प्रारम्भ होता है

जिसमें इण्डो ग्रीक, शक, पह्लव, और कुषाण लोगों का यहाँ आगमन हुआ।

मगध का साम्राज्यवाद

छठी से चौथी शताब्दी ई.पू. तक के काल में जब मगध के साम्राज्यवाद का क्रमिक विकास हो रहा था तब पश्चिमोत्तर भारत इस साम्राज्यवादी धारा के प्रवाह के बाहर था ।

INDIA’S CONTACT WITH THE WESTERN WORLD

यह भी पढेँ- यूनियन बैंक से एजुकेशन लोन कैसे ले

सारा पश्चिमोत्तर भारत इस समय कई छोटे-छोटे राज्यों में बँटा हुआ था।

इनमें कुछ राज्य राजतन्त्रात्मक (MONARCHICAL) थे और कुछ में गणराज्य (REPUBLIC) का प्रचलन था ।

उत्तरापथ के राज्य

उत्तरापथ के छोटे-छोटे राज्यों में कोई भी इतना शक्तिशाली नहीं था जो इस  प्रदेश में राजनीतिक एकता स्थापित कर सकता था।

ये आपस में झगड़ते रहते थे, जिसके कारण वे किसी भी विदेशी शक्ति से मिलकर मुकाबला नहीं कर सके।

विदेशी आक्रमण

ऐसी स्थिति में पहले ईरानियों (पारसीक) ने और फिर यूनानी शासक सिकन्दर ने इस देश ऊपर आक्रमण किया।

भारत के अत्यन्त प्राचीनकाल से ईरान से सम्बन्ध थे। संस्कृत के अनेक शब्द प्राचीन फारस की भाषा से मिलते हैं।

भारत का ईरान के साथ सम्बन्ध अफगानिस्तान तथा बलूचिस्तान के द्वारा था।

प्राचीन ईरान की पुस्तक ‘जेन्द अवेस्ता’ तथा भारतीय ग्रन्थ ऋग्वेद से भी, भारत व ईरान के मध्य सम्बन्धों पर प्रकाश पड़ता है।

जातक ग्रन्थों में भी भारत व ईरान के मध्य व्यापारिक सम्बन्धों का उल्लेख है।

INDIA’S CONTACT WITH THE WESTERN WORLD

यह भी पढ़ें – सिन्धु घाटी सभ्यता के प्रमुख पुरास्थल

यह भी पढ़ें – भारत पर सिकन्दर का आक्रमण

यह भी पढ़ें :- –Pay Sense App से लोन कैसे ले

यह भी पढ़ें :KreditBee से लोन कैसे ले।

यह भी पढ़ें :एचडीएफसी बैंक से गोल्ड लोन कैसे ले

यह भी पढ़ें :एचआरए भत्ता छूट

यह भी पढ़ें :राज्यपाल ने दी राजकीय सेवा नियमों के संशोधन प्रस्तावों को मंजूरी

यह भी पढ़ें :सुकन्या समृद्धि योजना

यह भी पढ़ें :केंद्रीय कर्मचारियों को तोहफा

यह भी पढ़ें :केनरा बैंक से गोल्ड लोन कैसे ले

यह भी पढ़ें :एक्सिस बैंक से गोल्ड लोन कैसे ले

यह भी पढ़ें :बैंक ऑफ़ बड़ोदा से गोल्ड लोन कैसे ले

यह भी पढ़ें :SBI बैंक से गोल्ड लोन कैसे लेi

INDIA’S CONTACT WITH THE WESTERN WORLD

यह भी पढ़ें :HDFC बैंक से मैरिज लोन कैसे ले

यह भी पढ़ें :आईसीआईसीआई बैंक से गोल्ड लोन कैसे ले

यह भी पढ़ें :यूनियन बैंक से एजुकेशन लोन कैसे ले

यह भी पढ़ें :यूनियन बैंक से होम लोन कैसे ले

यह भी पढ़ें :एलआईसी होम लोन हिंदी में

यह भी पढ़ें :महिलाओं के लिए गृह ऋण लाभ

यह भी पढ़ें :क्रेडिट कैश पर्सनल ऑनलाइन लोन ऐप

यह भी पढ़ें :NIRA इंस्टेंट पर्सनल लोन ऐप से लोन कैसे ले

यह भी पढ़ें :नवी ऐप से लोन कैसे ले

यह भी पढ़ें :मनी व्यू पर्सनल लोन ऐप से लोन कैसे ले

यह भी पढ़ें :Paytm App से पर्सनल लोन कैसे लेते है

INDIA’S CONTACT WITH THE WESTERN WORLD

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *