History of Rajasthan राजस्थान का इतिहास
History of Rajasthan
राजस्थान का इतिहास
Q. 1 ‘‘ए हिस्ट्री ऑफ़ राजस्थान’’ किसने लिखी है ?
Ans. रीमा हुजा
Q. 2 Prithviraj Vijay (पृथ्वीराज विजय) का लेखक कोन है ?
Ans. जयानक
Q. 3 राजस्थान के एक समाज सुधाकर जो विख्यात इतिहासकार भी थे ?
Ans. हरविलास शारदा
Q. 4 ‘भारतीय प्राचीन लिपि माला’ के लेखक का नाम है ?
Ans. गोरीशंकर हिराचंद ओझा
Q. 5 डिंगल भाषा में ‘पीथल’ द्वारा लिखे गए ग्रंथ हैं ?
Ans. गंगा लहरी , वेली कृष्ण-रुक्मिणी री
Q. 6 ‘शिशुपाल वध’ का लेखक है ?
Ans. भीनमाल का माघ
Q. 7 ‘पदमावत’ के रचनाकार है ?
Ans. मालिक मोहम्मद जायसी
Q. 8 ‘प्रथ्विराज विजय’ के लेखक हैं ?
Ans. ज्यानक भट्ट
Q. 9 ‘कान्हडदे प्रबंद’ के रचयिता कौन है ?
Ans. पदमनाभ
Q. 10 28 जून, 2006 को राजकीय संग्रहालय की स्थापना, शेखावाटी क्षेत्र की कला संपदा हेतु कहाँ की गई ?
Ans. सीकर
History of Rajasthan
Q. 11 ‘राज प्रशस्ति महाकाव्य’ की रचना सत्रहवीं शताब्दी में की गई थी, इसके रचयिता थे ?
Ans. रणछोड़ भट्ट
Q. 12 वह कौनसा प्रथम अंग्रेजी इतिहासकार था जिसने राजस्थान की जागीरदारी (फ्यूडलिज्म)व्यवस्था पर लिखा ?
Ans.कर्नल जेम्स टॉड
Q. 13 वंश भास्कर के रचयिता है ?
Ans. सूर्यमल्ल मिश्रण
Q. 14 Kaviraj Shyamdas (कविराज श्यामदास) एवं Archaeologist Muni Vijay (पुरातत्ववेता मुनि विजय) का जिस जिले में जन्म हुआ , वह जिला है ?
Ans. भीलवाडा
Q. 15 चंदरबरदाई द्वारा रचित ग्रंथ का नाम क्या है ?
Ans. पृथ्वीराज रासो
Q. 16 Chetavni Ra Chungtia (चेतावनी रा चुंगटीया) नामक रचना किस Revolutionary (क्रांतिकारी) द्वारा रचित गई?
Ans. Kesari Singh Barath (केसरी सिंह बारहठ)
Q.17 Pothikhana Jaipur (पोथीखाना जयपुर) , पुस्तक प्रकाश जोधपुर एवं Saraswati Bhandar (सरस्वती भण्डार) उदयपुर में समर्द्ध साहित्य उपलब्द है जो न केवल राजस्थान को बल्कि भारत को भी sympathetic (समर्द्ध) बनाये हुए है , सम्बन्धित है ?
Ans. Rajasthani Literature (राजस्थानी साहित्य)
Q.18 ऐतिहासिक प्रमाणों , दस्तावेजों , पत्रों मुग़ल फरमानों एवं हस्त चित्रित तस्वीरों के एलबम(चित्राधार) के अध्ययन हेतु संग्रहण स्थित है ?
Ans. राजस्थान राज्य अभिलेखाकार बीकानेर
Q. 19 ‘’ढोला मारू रा दूहा’’ के रचियता हैं ?
Ans. कवि कल्लोल
Q. 20 कर्नल जेम्स टॉड द्वारा लिखित ‘एनॉल्स एंड एंटीक्विटीज ऑफ़ राजस्थान ‘पुस्तक में टॉड ने इसका दूसरा नाम दिया है ?
Ans. The Central and Western Rajput States of India (दी सेंट्रल एंड वेस्टर्न राजपुत स्टेट्स ऑफ़ इंडिया)
History of Rajasthan
Q. 21श्री सरस्वती प्रकाशन पुस्तकायल , जो अलभ्य एवं दुर्लभ साहित्य का
अप्रितम खजाना है, स्थित है ?
Ans. फतेहपुर (सीकर )
Q. 22 ‘एनॉल्स एंड एंटीक्विटीज ऑफ़ राजस्थान ‘ के लेखक कर्नल जेम्स टोड
पोलिटिकल एजेंट थे ?
Ans. पश्चिमी राजपुत स्टेट के
Q. 23 जयसिंह सूरी लेखक थे ?
Ans. हम्मीर मद मर्दन
Q. 24 Bikaner (बीकानेर) के राठौर री ख्यात के लेखक थे ?
Ans. दयालदास
Q. 25 Hammir Mahakvy (हम्मीर महाकाव्य) में चौहानों को बताया गया है?
Ans. सूर्यवंशी
Q. 26 हम्मीर रासो किस भाषा का ग्रंथ है ?
Ans. पिंगल
Q. 27 चार बांस चौबीस गज अंगुल अष्ट प्रमाण विरोक्त थी ?
Ans. चंदरबरदाई
Q. 28 नैन्सी री ख्यात किस भाषा में लिखी गई है ?
Ans. राजस्थानी
Q. 29 प्रथ्विराज रासो का रचनाकार था ?
Ans. चंदरबरदाई
Q.30 वह कौनसा अभिलेख है जो महाराणा कुम्भा के लेखन पर प्रकाश डालता है ?
Ans. कीर्तिस्तम्भ प्रशस्ति (1460 ई.)
History of Rajasthan

Read More
उत्प्लावकता एवं आर्किमिडीज नियम
विद्युत का दैनिक जीवन में उपयोग
राजस्थान में प्राचीन सभ्यताओं के पुरातात्विक स्थल
पृथ्वीराज तृतीय (पृथ्वीराज चौहान)
राजस्थान में चौहानों का इतिहास
राजस्थान में चौहानों का इतिहास-2
राजस्थान की प्राचीन सभ्यता के स्थल
History of Rajasthan