History of Rajasthan

History of Rajasthan राजस्थान का इतिहास

History of Rajasthan

राजस्थान का इतिहास

Q. 1 ‘‘ए हिस्ट्री ऑफ़ राजस्थान’’ किसने लिखी है ?

Ans. रीमा हुजा          

Q. 2 Prithviraj Vijay (पृथ्वीराज विजय) का लेखक कोन है ?

Ans. जयानक

Q. 3 राजस्थान के एक समाज सुधाकर जो  विख्यात इतिहासकार भी थे ?

Ans. हरविलास शारदा

Q. 4 ‘भारतीय प्राचीन लिपि माला’ के लेखक का नाम है ?

Ans. गोरीशंकर हिराचंद ओझा

Ans. गंगा लहरी , वेली कृष्ण-रुक्मिणी री

Q. 6 ‘शिशुपाल वध’ का लेखक है ?

Ans. भीनमाल का माघ

Q. 7 ‘पदमावत’ के रचनाकार है ?

Ans. मालिक मोहम्मद जायसी

Q. 8 ‘प्रथ्विराज विजय’ के लेखक हैं ?

Ans. ज्यानक भट्ट

Q. 9 ‘कान्हडदे प्रबंद’  के रचयिता कौन है ?

Ans. पदमनाभ

Q. 10 28 जून,  2006 को राजकीय संग्रहालय की स्थापना, शेखावाटी क्षेत्र की कला संपदा हेतु कहाँ की गई ?

Ans. सीकर

History of Rajasthan

Q. 11 ‘राज प्रशस्ति महाकाव्य’ की रचना  सत्रहवीं शताब्दी में की गई थी, इसके   रचयिता थे ?

Ans. रणछोड़ भट्ट

Q. 12 वह कौनसा प्रथम अंग्रेजी इतिहासकार था जिसने राजस्थान की जागीरदारी (फ्यूडलिज्म)व्यवस्था पर लिखा ?       

 Ans.कर्नल जेम्स टॉड

Q. 13 वंश भास्कर के रचयिता है ?

Ans. सूर्यमल्ल मिश्रण

Q. 14 Kaviraj Shyamdas (कविराज श्यामदास) एवं Archaeologist Muni Vijay (पुरातत्ववेता मुनि विजय) का जिस जिले में जन्म हुआ , वह जिला है ?

 Ans. भीलवाडा

Q. 15 चंदरबरदाई द्वारा रचित ग्रंथ का नाम क्या है ?

Ans. पृथ्वीराज रासो

Q. 16 Chetavni Ra Chungtia (चेतावनी रा चुंगटीया) नामक  रचना किस Revolutionary (क्रांतिकारी) द्वारा रचित  गई?

Ans. Kesari Singh Barath (केसरी सिंह बारहठ)  

Q.17 Pothikhana Jaipur (पोथीखाना जयपुर) , पुस्तक प्रकाश जोधपुर एवं Saraswati Bhandar (सरस्वती भण्डार) उदयपुर में समर्द्ध साहित्य उपलब्द है जो न केवल राजस्थान को बल्कि भारत को भी sympathetic (समर्द्ध) बनाये हुए है , सम्बन्धित है ?

Ans. Rajasthani Literature (राजस्थानी साहित्य)

Q.18 ऐतिहासिक प्रमाणों , दस्तावेजों , पत्रों मुग़ल फरमानों एवं हस्त चित्रित तस्वीरों के एलबम(चित्राधार) के अध्ययन हेतु संग्रहण स्थित है ?        

Ans. राजस्थान राज्य अभिलेखाकार बीकानेर

Q. 19 ‘’ढोला मारू रा दूहा’’ के रचियता हैं ?

Ans. कवि कल्लोल  

Q. 20 कर्नल जेम्स टॉड द्वारा लिखित ‘एनॉल्स एंड एंटीक्विटीज ऑफ़ राजस्थान ‘पुस्तक में टॉड ने इसका दूसरा नाम दिया है ?

Ans. The Central and Western Rajput States of India (दी सेंट्रल एंड वेस्टर्न राजपुत स्टेट्स ऑफ़ इंडिया)

History of Rajasthan

Q. 21श्री सरस्वती प्रकाशन पुस्तकायल , जो अलभ्य एवं दुर्लभ साहित्य का

           अप्रितम खजाना है, स्थित है ?

Ans. फतेहपुर (सीकर )

Q. 22 ‘एनॉल्स एंड एंटीक्विटीज ऑफ़ राजस्थान ‘ के लेखक कर्नल जेम्स टोड

             पोलिटिकल एजेंट थे ?

Ans. पश्चिमी राजपुत स्टेट के

Q. 23 जयसिंह सूरी लेखक थे ?

Ans. हम्मीर मद मर्दन

Q. 24 Bikaner (बीकानेर) के राठौर री ख्यात के  लेखक थे ?

Ans.  दयालदास

Q. 25 Hammir Mahakvy (हम्मीर महाकाव्य) में चौहानों को बताया गया है?

Ans. सूर्यवंशी

Q. 26 हम्मीर रासो किस भाषा का ग्रंथ है ?

Ans. पिंगल

Q. 27 चार बांस चौबीस गज अंगुल अष्ट प्रमाण विरोक्त थी ?

Ans. चंदरबरदाई

Q. 28 नैन्सी री ख्यात किस भाषा में लिखी गई है ?

Ans. राजस्थानी

Q. 29 प्रथ्विराज रासो का रचनाकार था ?

Ans. चंदरबरदाई

Q.30 वह कौनसा अभिलेख है जो महाराणा कुम्भा के लेखन पर   प्रकाश डालता है ?           

Ans. कीर्तिस्तम्भ प्रशस्ति (1460 ई.)

History of Rajasthan

History of Rajasthan
History of Rajasthan

History of Rajasthan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *