General Science Studies

General Science Studies सामान्य विज्ञान अध्ययन

General Science Studies

सामान्य विज्ञान अध्ययन

Q.1 जीवन की सबसे छोटी कार्यात्मक एवं  संरचनात्मक इकाई को कहते हैं

Ans कोशिका

Q.2 साइटोलॉजी में किसका अध्ययन किया जाता है

Ans कोशिका का

Q.3 सबसे बड़ी कोशिका होती है

Ans शुतुरमुर्ग के अंडे की

Q.4 कोशिका का शक्ति ग्रह किसे कहते हैं

Ans माइटोकॉन्ड्रिया

Q.5 आत्मघाती थैली किसे कहते हैं

Ans लाइसोसोम

Q.6 मनुष्य में कितने जोड़े गुणसूत्र पाए जाते हैं

Ans 23

Q.7 जो लक्षण जो पीढ़ी दर पीढ़ी संचारित  होते हैं उसे कहते हैं

Ans अनुवांशिक लक्षण

Q.8 आनुवांशिक लक्षणों के पीढ़ी दर पीढ़ी संचरण के विधियों और कारणों के अध्ययन को क्या कहते हैं

Ans अनुवांशिकी

Q.9 अनुवांशिकता का पिता कहा जाता है

Ans ग्रिगर जोहन्न मेंडल

Q.10 समान उत्पत्ति संरचना एवं कार्यों वाली कोशिकाओं के समूह को क्या कहते हैं

Ans ऊत्तक

Q.11 प्रकाश संश्लेषण की क्रिया के लिए किन-किन की आवश्यकता होती है

Ans कार्बन डाइऑक्साइड, पानी,  क्लोरोफिल और सूर्य का प्रकाश

Q.12 प्रकाश संश्लेषण की क्रिया में जो ऑक्सीजन निकलती है वह किस से प्राप्त होती है

Ans जल से

Q.13 जब वायुमंडल के अवयवों की अनुकूलतम मात्रा में अन्तर आ जाता है तब उसे क्या कहते हैं

Ans वायु प्रदूषण

Q.14 जल प्रदूषण किसे कहते हैं

Ans जल से अवांछनीय कारकों या पदार्थों के जुड जाने को जल प्रदूषण कहते हैं

Q.15 ध्वनि प्रदूषण किसे कहते हैं

Ans वातावरण में चारों ओर फैली अनिच्छित या  अवांछनीय ध्वनि को ध्वनि प्रदूषण कहा जाता है

Q.16 मृदा प्रदूषण किसे कहते हैं

Ans भूमि का विकृत रूप मृदा प्रदूषण कहलाता है

Q.17 नाभिकीय प्रदूषण किसे कहते हैं

Ans यह प्रदूषण रेडियोएक्टिव किरणों से उत्पन्न होता है

Q.18 मानव शरीर में रक्त की मात्रा शरीर के भार के कितने प्रतिशत होती है

Ans 7% होती है

Q.19 मानव में रक्त का PH कितना होता है

Ans PH-7.4

Q.20 मानव में रक्त का लाल रंग किस कारण से होता है

Ans हीमोग्लोबिन के कारण

General Science Studies

Q.21 रक्त परिसंचरण की खोज किसने की थी और किस सन में

Ans विलियम हार्वे ने सन 1628 ईस्वी़

Q.22 मनुष्य में मूत्र का PH कितना होता है

Ans 6  और यह अम्लीय होता है

Q.23 मनुष्य के वृक्क में बनने वाली पथरी किस प्रदार्थ की बनी होती है

Ans कैल्शियम ऑक्जलेट

Q.24 मनुष्य के मस्तिष्क का भार कितना होता है

Ans 1400 ग्राम

Q.25 मनुष्य की खोपड़ी में कितनी अस्थियां होती है

Ans 22

Q.26 मनुष्य का कशेरुक दंड कितने कशेरुकाओं से बना होता है

Ans 33

Q.27 मनुष्य की गर्दन( Cervical region) में कितनी कशेरुकांए होती हैं

Ans 7

Q.28 मनुष्य के वक्ष(thoracic region) में कितनी कशेरुकांए होती है

Ans12

Q.29 मनुष्य की कटि (Lumber region) में कितनी कशेरुकांए होती है

Ans 5

Q.30 मनुष्य के त्रिक(Sacral region) में कितनी कशेरुकांए होती है

Ans 5

General Science Studies

Q.31 मनुष्य की  पूंछ(Caudal region) में कितनी  कशेरूकांए होती है

Ans 4

Q.32 विटामिन ए की कमी से कौनसा रोग होता है

Ans रतौंधी, संक्रमण का खतरा

Q.33 विटामिन B1 की कमी से कौन सा रोग होता है

Ans बेरी-बेरी रोग

Q.34 विटामिन B2 की कमी से कौन सा रोग होता है

Ans आंखों का लाल होना

Q.35 विटामिन B3 की कमी से कौन सा रोग होता है

Ans मंदबुद्धि होना

Q.36 विटामिन B5 की कमी से कौन सा रोग होता है

Ans पेलाग्रा

Q.37 विटामिन B6 की कमी से कौनसा रोग होता है

Ans एनीमिया

Q.38 विटामिन B7 की कमी से कौन सा रोग होता है

Ans लकवा

Q.39 विटामिन B12 की कमी से कौन सा रोग होता है

 Ans पांडुरोग

Q.40 फोलिक अम्ल की कमी से कौन सा रोग होता है

Ans पेचिश रोग

General Science Studies

General Science Studies
General Science Studies

Q.41 विटामिन सी की कमी से कौन सा रोग होता है

Ans स्कर्वी रोग

Q.42 विटामिन D की कमी से कौन सा रोग होता है

Ans ओस्टियोमलेशिया और रिकटेस

Q.43 विटामिन E की कमी से कौन सा रोग होता है

Ans  जनन शक्ति का कम होना

Q.44 विटामिन K की कमी से कौन सा रोग होता है

Ans रक्त का थक्का ना बनना

Q.45 गर्भवती स्त्रियों में किस अवयव की कमी होती है

Ans कैल्शियम और आयरन

Q.46 मनुष्य के भार में जल का कितने प्रतिशत हिस्सा होता है

Ans 65-75  प्रतिशत

Q.47 कोई मनुष्य लाल और हरे रंग में भेद नहीं कर सकता वह किस रोग से पीड़ित है

Ans वर्णांधता

Q.48 मनुष्य के शरीर में सबसे दृढ़ (मजबूत) तत्त्व कौन सा होता है

Ans दांतो का एनामेल

Q.49 मनुष्य में लिंग निर्धारण किसके क्रोमोसोम पर निर्भर करता है

Ans पुरुष

Q.50 शुद्ध सोना कितने कैरेट का होता है

Ans 24 कैरेट

General Science Studies

Q.51 पृथ्वी पर ऐसा कौन सा पदार्थ है जो तीनों भौतिक अवस्थाओं में पाया जाता है

Ans जल (ठोस, द्रव, गैस)

Q.52 नमक का रासायनिक नाम क्या है

Ans सोडियम क्लोराइड

Q.53 खाने के सोडा का रासायनिक नाम क्या है

Ans सोडियम बाई कार्बोनेट

Q.54 भूकंप की तीव्रता को किस यंत्र के द्वारा मापा जाता है

Ans सिस्मोग्राफ

Q.55 प्रकाश वर्ष किसका मात्रक है

Ans बहुत लंबी दूरियों को मापने के लिए प्रकाश वर्ष का प्रयोग किया जाता है

Q.56 दूरी मापने की सबसे बड़ी इकाई कौन सी है

Ans पारसेक , 1 पारसेक बराबर 3.26 प्रकाश वर्ष

Q.57 न्यूटन का प्रथम गति नियम कौन सा है

Ans जड़त्व का नियम

Q.58  दो ग्रहों के बीच कौन सा बल कार्य करता है

Ans गुरुत्व बल

Q.59 पृथ्वी किसी वस्तु को अपने और किस बल से आकर्षित करती है या खींचती है

Ans  गुरुत्व बल

Q.60  विद्युत धारा किसे कहते हैं

Ans किसी चालक में विद्युत आवेश प्रवाह की दर विद्युत धारा कहते हैं

General Science Studies

General Science Studies

General Science Studies

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *