Fundamental Quantities And Units

आइये आज हम मूल राशियाँ एवं मात्रक (Fundamental Quantities And Units) के बारें में अध्ययन करेंगे

Fundamental units (मूल मात्रक)

किसी भौतिक राशि के वे मात्रक जो एक दूसरे से प्राप्त नहीं किये जा सकते हैं , उन्हें मूल मात्रक कहते हैं।

मूल मात्रकों के उदाहरण

यांत्रिकी (mechanics) में द्रव्यमान(k), लम्बाई(M), तथा समय(S) के लिए किलोग्राम, मीटर, व सेकण्ड मूल मात्रक हैं।

Derived units (व्युत्पन्न मात्रक)

मूल मात्रकों से प्राप्त अन्य भौतिक राशियों के मात्रकों को व्युत्पन्न मात्रक कहते हैं,

जैसे – कार्य, दाब, बल, एवं विभव के लिए क्रमश: जूल, पास्कल, न्यूटन, एवं वोल्ट आदि व्युत्पन्न मात्र हैं।

Fundamental Quantities And Units

मापन पद्धतियाँ

C.G.S. (स.ग.स.) (C=centimeter, G=Gram, S=Second) पद्धति – इस पद्धति में लम्बाई, द्रव्यमान तथा समय के मात्रक क्रमश: सेन्टीमीटर, ग्राम, सेकण्ड होते हैं। इसे फ्रेंच या मेट्रिक पद्धति भी कहते हैं।

M.K.S. (म.क.स.) (M=Meter, K=Kilogram,S=Second) पद्धति

इस पद्धति में समय(S), लम्बाई(M), तथा द्रव्यमान(K) के मात्रक क्रमश: सेकण्ड(Second) मीटर(Meter), किलोग्राम(Kilogram), होते हैं । यह C.G.S. पद्धति का ही रूप है।

F.P.S. (फ.प.स.) (F=Foot, P=Pound, S=Second) पद्धति –

इस पद्धति में लम्बाई(F), द्रव्यमान(P) तथा समय(S) के मात्रक क्रमशः फुट, पाउण्ड, सेकण्ड होते हैं इसे ब्रिटिश पद्धति भी कहते हैं।

S.I.(अन्तर्राष्ट्रीय पद्धति) पद्धति M.K.S. पद्धति

आधुनिक पद्धति है, यही अन्तर्राष्ट्रीय पद्धति कहलाती है ।

S.I. पद्धति में दो सम्पूरक मात्रक (two complement units) तथा सात मूल मात्रक (seven basic units) होते हैं

मूल मात्रक 

(1)लम्बाई(length)– मीटर(meter)

(2) द्रव्यमान(Mass) – किलोग्राम(Kilogram)

(3)-सेकण्ड(Second)

(4)विद्युत धारा(Electric current) – ऐम्पियर(ampere)

(5) ताप(Heat)-केल्विन(Kelvin)

(6) ज्योति तीव्रता(Light intensity)-केण्डेला(Candela)

(7) मोल(Mole) – पदार्थ की मात्रा (Amount of Substance)

Fundamental Quantities And Units

सम्पूरक मात्रक

रेडियन व स्टेरेडियन

बहुत लम्बी दूरी के मात्रक :पारसेक = 3.08 x 1016 मीटर=3.26 प्रकाश वर्ष

9.46×1012 किमी = 9.46 x 1015 मीटर=प्रकाश वर्ष

ऐगस्ट्रॉम = 10-10 मीटर

1 Nautical Mile (नाविक मील) = 1.852 किलोमीटर

आयतन के मात्रक : 0.2642 गैलन =1 लीटर

गैलन=3.785 लीटर

प्रकाश वर्ष (Light year) –

एक प्रकाश वर्ष निर्वात में प्रकाश के द्वारा एक वर्ष में तय की गई दूरी है, जो 9.46 x1015 मीटर के बराबर होती है ।

यह आकाशीय पिण्डों की दूरी का मात्रक है।

पारसेक (Par sec ) 

पारसेक दूरी मापने की सबसे बड़ी इकाई है इसके द्वारा आकाशीय पिण्डों के मध्य की दूरी मापी जाती है ।

खगोलीय इकाई (Astronomical Unit) –

यह पृथ्वी की सूर्य से औसत दूरी (14.96 करोड़ किमी.) के बराबर है।

मूल मात्रक कौन से होते हैं?

वेग का मूल मात्रक क्या है?

मूल मात्रक कितने प्रकार के होते हैं?

Fundamental Quantities And Units

Fundamental Quantities And Units
Fundamental Quantities And Units

Read more

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *