Forts of Rajasthan

Forts of Rajasthan राजस्थान के किले

Forts of Rajasthan

राजस्थान के किले

Q.1 शुक्र नीति में दुर्गों का कितने तरह से वर्गीकरण किया गया है

Ans 9 तरह से

Q.2 ऐसा दुर्ग जो विशाल जल राशि से घिरा हुआ  कौनसे दुर्ग की श्रेणी में आता  है

Ans जल दुर्ग /औदुक दुर्ग

Q.3 एकांत में पहाड़ी पर हो तथा जल संचय प्रबंध हो ऐसा दर्द कहलाता है

Ans गिरी दुर्ग

Q.4 मरुभूमि में बना हुआ दुर्ग कहलाता है

Ans धान्वन दुर्ग

Q.5 जिन दुर्गो के चारों और बड़ी-बड़ी दीवारों का परकोटा हो वह दुर्ग कहलाते हैं

Ans पारिध दुर्ग

Q.6 वह दुर्ग जिसके चारों और बहुत बड़ी खाई हो कहलाता है

Ans पारिख दुर्ग

Q.7 जिस दुर्ग में युद्ध की व्यूह रचना में चतुर सैनिक रहते हो वह दुर्ग कहलाता है

Ans सैन्य दुर्ग

Q.8 जिनके मार्ग खाई, कांटो व पत्थरों से दुर्गम हो जहां पहुंचना कठिन हो ऐसे दुर्ग कहलाते है

Ans परण दुर्ग/एरण दुर्ग

Q.9 जिसमें शूरवीर एवं सदा अनुकूल रहने वाले बांधव लोग रहते हो, ऐसा दुर्ग कहलाता है

Ans सहाय दुर्ग

Q.10 चित्तौड़गढ़ दुर्ग का निर्माण कौन सी सदी में हुआ है

Ans आठवीं सदी में

Q.11 चित्तौड़गढ़ दुर्ग का निर्माण किसने करवाया है

Ans चित्रांगद मौर्य

Q.12 जौहर कहलाता है

Ans केवल महिलाओं का अग्नि मैं कूदकर आत्मोत्सर्ग करना

Forts of Rajasthan

Q.13 साका कहलाता है

Ans जौहर के साथ-साथ पुरुष भी केसरिया बना पहनकर युद्ध करते हुए अपना आत्मोत्सर्ग करते हैं

Q.14 चित्तौड़गढ़ दुर्ग में विजय स्तंभ का निर्माण किस शासक ने करवाया है

Ans महाराणा कुंभा

Q.15 चित्तौड़गढ़ दुर्ग में निर्मित विजय स्तंभ का वास्तुकार कौन था

Ans जैता

Forts of Rajasthan

Q.16 चित्तौड़गढ़ दुर्ग में निर्मित विजय स्तंभ का दूसरा नाम क्या है

Ans विष्णु स्तंभ

Q.17 चित्तौड़गढ़ दुर्ग में जैन कीर्ति स्तंभ का निर्माण किसने करवाया था

Ans बघेरवाल जैन जीजा द्वारा

Q.18 कुंभलगढ़ दुर्ग किस जिले में स्थित है

Ans राजसमंद

Forts of Rajasthan

Q.19 कुंभलगढ़ दुर्ग का निर्माण किस शासक के द्वारा  करवाया गया था

Ans कुंभा द्वारा

Q.20 कुंभलगढ़ दुर्ग का वास्तुकार कौन था

Ans गुजराती पंडित मंडन

Q.21 कुंभलगढ़ दुर्ग के परकोटे की लंबाई कितने किलोमीटर है

Ans 36 किलोमीटर

Q.22 चीन की महान दीवार के बाद दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी महान दीवार कौन सी है

Ans कुंभलगढ़ दुर्ग के परकोटे की दीवार

Q.23 आप की महान दीवार कौन सी कहलाती है

Ans कुंभलगढ़ दुर्ग के परकोटे की दीवार यह अंतरराष्ट्रीय रिकॉर्ड में दर्ज है

Q.24 कर्नल जेम्स टॉड ने कुंभलगढ़ दुर्ग की तुलना किस से की है

Ans एट्रास्कन से

Ans कुंभलगढ़ दुर्ग

Q.26 Gagron (गागरोन) दुर्ग किस जिले में स्थित है

Ans झालावाड़

Q.27 कालीसिंध आहू नदियों के संगम स्थल पर कौन सा दुर्गे बना हुआ है

Ans गागरोन दुर्ग

Q.28 पृथ्वीराज ने अपना प्रसिद्ध ग्रंथ बेली कृष्ण रुक्मणी री किस जगह रह कर लिखा था

Ans गागरोन दुर्ग में

Q.29 गागरोन दुर्ग का निर्माण किसने करवाया

Ans डोडिया राजपूत

Q.30 अचलदास खींची री वाचनिका ग्रंथ किसने लिखा

Ans शिवदास गाढण ने लिखा

Forts of Rajasthan

Q.31 सूफी संत मीठे साहब (संत हमीदुद्द्दीन चिश्ती) दरगाह कहां स्थित है

Ans गागरोन दुर्ग में

Q.32  Mukandra (मुकंदरा) की पहाड़ियों पर कौन सा दुर्ग बना हुआ है

Ans गागरोन दुर्ग

Q.33 भैंसरोडगढ़ दुर्ग किस जिले में स्थित है

Ans चित्तौड़गढ़      

Q.34 सोनार किला(धान्वन दुर्ग) किस जिले में स्थित है

Ans जैसलमेर

Q.35 गागरोन दुर्ग में पहला सका कौन से सन में हुआ

Ans 1423 ईस्वी में

Forts of Rajasthan

Q.36 गागरोन दुर्ग में दूसरा साका कौन से सन में हुआ

Ans 1444 ईस्वी में

Q.37 सोनार किला धान्वन दुर्ग (जैसलमेर) का निर्माण किस शासक ने करवाया था

Ans महारावल जैसल सिंह नए 12 जुलाई 1155 ईसवीं में।

Q.38 जैसलमेर के दुर्गको  सोनार किला क्यों कहते हैं।

Ans पीले पत्थरों से निर्मित होने के कारण प्रातः काल एवं संध्या काल में स्वर्णिम आभा लिये होता है इसलिए इसे सोनार किला भी कहते हैं

Q.39 हस्तलिखित ग्रंथों का एक दुर्लभ भंडार राजस्थान में किस जगह स्थित है और इसका क्या नाम है

Ans जैसलमेर दुर्ग में, जिनभद्रसूरी ग्रंथ भंडार

Q.40 महान फिल्मकार सत्यजीत रे ने राजस्थान के किस दुर्ग पर आधारित है फिल्म बनाई है

Ans सोनार किला जैसलमेर

Q.41 कान्हडदेव प्रबंध पुस्तक किसने लिखी है

Ans पद्मनाभ

Q.42 मेहरानगढ़ दुर्ग किस जिले में स्थित है

Ans जोधपुर

Q.43 जोधपुर दुर्ग मेहरानगढ़ का निर्माण किस शासक ने करवाया

Ans राम जोधा द्वारा सन 1459 ईसवी

Q.44 जोधपुर दुर्ग मेहरानगढ़ किस पहाड़ी पर स्थित है

Ans चिड़िया टूंक

Q.45 सुकड़ी नदी के किनारे स्वर्णगिरी पहाड़ी पर कौन सा दुर्ग स्थित है

Ans सोजत दुर्ग

Q.46 मांडलगढ़ दुर्ग इस जिले में स्थित है

Ans भीलवाड़ा

Q.47 भटनेर का दुर्ग  कौन से जिले में स्थित है

Ans हनुमानगढ़

Q.48 रणथंभौर का दुर्ग किस जिले में स्थित है

Ans सवाई माधोपुर

Forts of Rajasthan

Q.49 रणथंभौर दुर्ग का वास्तविक नाम क्या है

Ans रणतपुर

Q.50 अहिछत्रपुर दुर्ग किस जिले में स्थित है

Ans नागौर

Q.51 शाहबाद का दुर्ग किस जिले में स्थित है

Ans बारां

Q.52 शेरगढ़ का दुर्ग किस जिले में स्थित है

Ans धौलपुर

Q.53 शेरगढ़ दुर्ग का निर्माण किसने करवाया था

Ans राजा मालदेव ने

Q.54 कोटा दुर्ग किस नदी के किनारे बना हुआ है

Ans चंबल नदी

Q.55 मैग्जीन या अकबर का किला किस जिले में स्थित है

Ans अजमेर

Q.56 मुस्लिम दुर्ग निर्माण पद्धति से बनाया हुआ एकमात्र दुर्ग राजस्थान में किस जिले में स्थित है

Ans अजमेर

Q.57 सन 1616 ईस्वी में इंग्लैंड के सम्राट जेम्स प्रथम का राजदूत सर टॉमस रो जहांगीर से किस किले में मिला था

Ans मैग्जीन या अकबर का किला अजमेर

Q.58 सन 1576 ईसवी के हल्दीघाटी के युद्ध की रणनीति अकबर द्वारा किस किले में बनाई गई थी

Ans मैग्जीन या अकबर का किला अजमेर

Q.59 राजस्थान में  चांदी के गोले दागने वाला किला किस जिले में स्थित है इसका क्या नाम है इसका निर्माण किसने करवाया था और किस सन में करवाया था

Ans चूरू का किला , ठाकुर कुशाल सिंह ने सन 1694 ईसवीं में

Q.60 अजय मेरु दुर्ग या तारागढ़ दुर्ग का निर्माण किस शासक ने करवाया था किस सन में

Ans अजयराज द्वारा सन 1113 ईसवीं

Forts of Rajasthan

Q.61 माधोराजपुरा का किला किस जिले में स्थित है

Ans जयपुर

Q.62 भरतपुर दुर्ग या लोहागढ़ दुर्ग का निर्माण किसने करवाया था

Ans सूरजमल जाट द्वारा 1745 से 1753 ईस्वी मैं

Q.63 भरतपुर दुर्ग का नाम लोहागढ़ दुर्ग कैसे पड़ा

Ans कर्नल लेक के द्वारा 6 माह की घेराबंदी के बाद भी दुर्ग अभेद रहा जीत हासिल नहीं कर सका

Q.64 अलवर दुर्ग या बाला किला का निर्माण किस शासक ने करवाया और किस सन में

Ans आमेर नरेश कांकिलदेव के कनिष्ठ पुत्र अलघुराय ने विक्रम संवत 1106 में

Q.65 कंकणबाड़ी दुर्ग किस जिले में स्थित है

Ans अलवर

Forts of Rajasthan

Q.66 बयाना दुर्ग या विजय मंदिर गढ़ दुर्ग का निर्माण किसने करवाया था

Ans यादव राजवंश के महाराजा विजयपाल सन 1040 ईस्वी में

Q.67 बसंतगढ़ दुर्ग किस जिले में स्थित है

Ans सिरोही जिले में

Q.68 आमेर दुर्ग का निर्माण किस शासक ने करवाया था और किस सन में

Ans रावभारमल, 1558 ईस्वी में

Q.69 अजबगढ़ का दुर्ग किस जिले में स्थित है और इसका निर्माण किसने करवाया था और किस सन में

Ans अलवर जिले में इसका निर्माण अजब सिंह द्वारा करवाया गया सन 1635 ईसवी मैं

Q.70 डीग के किले का निर्माण किसने करवाया था और किस सन में

Ans बदनसिंह ने सन 1635 ईस्वी में

Q. वैर भरतपुर के किले का निर्माण किसने करवाया था

Ans बदन सिंह ने सन 1726 ईस्वी

Q.71 मोरीजा दुर्ग किस जिले में स्थित है

Ans जयपुर

Forts of Rajasthan

Forts of Rajasthan

Forts of Rajasthan

Forts of Rajasthan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *