Ancient Sites Of Rajasthan राजस्थान की प्राचीन सभ्यता के स्थल
Ancient Sites Of Rajasthan
राजस्थान की प्राचीन सभ्यता के स्थल
Q.1 राजस्थान में कालीबंगा सभ्यता के अवशेष किस जिले में है
Ans हनुमानगढ़
Q.2 राजस्थान के रंग महल प्राचीन सभ्यता किस जिले में स्थित है
Ans हनुमानगढ़
Q.3 ऐसा ऐतिहासिक काल जिसमें मानव लेखन कला से तो परिचित था परंतु उसे अभी तक पढ़ा नहीं जा सका है कौन सा है
Ans आध ऐतिहासिक काल
Q.4 जिस काल से मानव के बारे में पठन योग्य लिखित सामग्री मिलना शुरू हो जाती है उस काल को कहते हैं
Ans ऐतिहासिक काल
Q.5 राजस्थान में पुरातत्व सर्वेक्षण कार्य सर्वप्रथम सन 1871 ईस्वी में किसने प्रारंभ किया
Ans ए.सी.एल. कार्लाइल
Q.6 राजस्थान की सबसे प्राचीन सभ्यता जो सिंधु घाटी के पूर्ववर्ती व समकालीन सभ्यता कौन सी है
Ans कालीबंगा की सभ्यता
Q.7 अध्ययन की दृष्टि से राजस्थान के इतिहास को कितने कालों में बांटा गया है
Ans तीन कालों में (1. प्रागैतिहासिक काल 2. आध ऐतिहासिक काल 3. ऐतिहासिक काल)
Q.8 कालीबंगा सभ्यता की खोज किसके द्वारा की गई थी
Ans पी.ए घोष द्वारा सन 1952 एवं श्री बी.वी. लाल द्वारा सन 1961में
Q.9 कालीबंगा का क्या अर्थ है
Ans काली चूड़ियां
Ancient Sites Of Rajasthan
Q.10 जूते हुए खेत के अवशेष कौन सी सभ्यता में मिले हैं
Ans कालीबंगा सभ्यता में
Q.11 राजस्थान के उदयपुर जिले के पास आहड़ नदी (बेडच) किनारे कौनसी प्राचीन सभ्यता के
अवशेष मिले हैं
Ans आहड सभ्यता
Q.12 आहड़ सभ्यता का दूसरा नाम क्या है
Ans ताम्रवती नगरी सभ्यता
Q.13 आहड़ सभ्यता की खोज किसने की है
Ans श्री अक्षय कीर्ति व्यास द्वारा सन 1953 ईस्वी में
Q.14 गणेश्वर सभ्यता राजस्थान के किस जिले में स्थित है
Ans नीमकाथाना (सीकर)
Q.15 बालथल की सभ्यता राजस्थान के किस जिले में स्थित है
Ans उदयपुर
Q.16 बैराठ की सभ्यता राजस्थान के किस जिले में स्थित है
Ans विराटनगर जयपुर
Ancient Sites Of Rajasthan

Q.17 भरतपुर में किस स्थान पर प्राचीन सभ्यता के अवशेष मिले हैं
Ans नोह
Q.18 पुरातत्विक सामग्रियों के आधार पर जिस काल का अध्ययन किया जाता है वह कौन सा काल कहलाता है
Ans प्रागैतिहासिक काल
Q.19 रंगमहल सभ्यता की खोज किसने की थी
Ans स्वीडिश एक्सपीडिशन दल द्वारा सन 1952-54 में
Q.20 गिलुंड सभ्यता राजस्थान के किस जिले में स्थित है
Ans राजसमंद
Ancient Sites Of Rajasthan
Q.21 नगरी प्राचीन सभ्यता राजस्थान किस जिले में स्थित है
Ans चित्तौड़गढ़
Q.22 जोधपुरा प्राचीन सभ्यता राजस्थान के किस जिले में स्थित है
Ans जयपुर
Q.23 भारत का प्राचीन टाटानगर किस सभ्यता को कहा जाता है
Ans रेढ़ (टोंक)
Q.24 नगर टोंक जिले में स्थित प्राचीन सभ्यता का प्राचीन नाम क्या है
Ans मालव नगर
Read more
उत्प्लावकता एवं आर्किमिडीज नियम
विद्युत का दैनिक जीवन में उपयोग
Ancient Sites Of Rajasthan
Ancient Sites Of Rajasthan
राजस्थान में प्राचीन सभ्यताओं के पुरातात्विक स्थल
पृथ्वीराज तृतीय (पृथ्वीराज चौहान)
राजस्थान में चौहानों का इतिहास
राजस्थान में चौहानों का इतिहास-2
Ancient Sites Of Rajasthan
Ancient Sites Of Rajasthan