भूकम्प (Earthquake)

भूकम्प (Earthquake)

भूकम्प (Earthquake)

भूगर्भ में चट्टानों के लचीलेपन या समस्थिति के कारण होने वाले समायोजन के परिणामस्वरूप पृथ्वी की सतह पर अकस्मात् कम्पन आना भूकम्प कहलाता है। भूकम्प चाहे किसी कारण से आये इसके पहले वायुमंडल में रेडॉन गैसों की मात्रा में वृद्धि हो जाती है ।

सीस्मोलॉजी(Seismology)

वह विज्ञान जिसके अंतर्गत भूकम्पों का अध्ययन किया जाता है।

भूकम्प मूल(Focus)

पृथ्वी के आन्तरिक भाग में वह स्थान जहाँ से भूकम्प उत्पन्न होता है।

अधिकेन्द्र(Epicenter)

 धरातल पर स्थित वह स्थान जहाँ सर्वप्रथम भूकम्प अनुभव किया जाता है।

समाघात रेखाएँ(Isoseismal lines)

समान भूकम्पीय तीव्रता वाले स्थानों को मिलाने वाली काल्पनिक रेखाएँ।

भूकम्प (Earthquake)

सीस्मोग्राफ(Seismograph)

 भूकम्प की तीव्रता रिएक्टर स्केल पर, भूकम्पमापी से मापते हैं।

रिक्टर या रिचर स्केल(Richter Scale)

भूकम्प की तीव्रता को मापने का मात्रक। 1935 में अमेरिकन भूगर्भवेत्ता चार्ल्स फ्रांसिस रिचर द्वारा इसका आविष्कार किया गया। यह गणितीय मापक है, जिसकी तीव्रता 0 से 9 तक होती है और प्रत्येक बिन्दु (जंहा भूकम्प की तीव्रता का मापन किया जाता है) दूसरे बिन्दु की तीव्रता का 10 गुना अधिक तीव्रता रखता है ।

भूकम्प (Earthquake)

भूकंप के दौरान तीन प्रकार भूकंपीय तरंगें (लहरें) उत्पन्न होती है

(1) प्राथमिक अथवा लम्बात्मक तरंगें : ‘P’ तरंगें कहलाने वाली ये अनुदैर्ध्य तरंगें है भूकंपीय लहरों में सर्वाधिक तीव्र गति इसी की होती है।

(2) अनुप्रस्थ अथवा गौण तरंगें : ‘S’ तरंगें कहलाने वाली ये सिर्फ ठोस माध्यम में ही चल सकती है।

(3) धरातलीय तरंगें : ‘L’ तरंगें कहलाने वाली ये तरंगें पृथ्वी के ऊपरी भाग को ही प्रभावित करती है। सबसे देर से पहुँचने वाली ये तरंगें सर्वाधिक विनाशकारी होती है ।

भूकम्प (Earthquake)

यह भी पढे़:- शिवाजी

यह भी पढे़:- राव चंद्रसेन

यह भी पढे़:- महाराणा सांगा

यह भी पढे़:- महाराणा कुम्भा

यह भी पढे़:- महाराणा प्रताप

यह भी पढे़:- हम्मीर देव चौहान (1282-1301 ई.)

यह भी पढे़:- बावड़ी

यह भी पढे़:- प्रकाश

यह भी पढे़:- पृष्ठ तनाव और श्यानता

यह भी पढे़:- सामान्य विज्ञान अध्ययन

यह भी पढे़:- ऊष्मा

यह भी पढे़:- उत्प्लावकता एवं आर्किमिडीज नियम

यह भी पढे़:- बल और गति

यह भी पढे़:- विद्युत का दैनिक जीवन में उपयोग

यह भी पढे़:- विद्युत चुम्बकीय प्रेरण

यह भी पढे़:- बिजली

भूकम्प (Earthquake)

यह भी पढे़:- मूल राशियाँ एवं मात्रक

यह भी पढे़:- नाडौल के चौहान

यह भी पढे़:- आमेर का कच्छवाहा राजवंश

यह भी पढे़:- भीनमाल (जालौर) के प्रतिहार

यह भी पढे़:- मण्डौर के प्रतिहार 

यह भी पढे़:- गुर्जर प्रतिहार वंश

यह भी पढे़:- अलवर की रियासत

यह भी पढे़:- भरतपुर राज्य का जाट वंश

यह भी पढे़:- राजस्थान में प्राचीन सभ्यताओं के पुरातात्विक स्थल

यह भी पढे़:- सिरोही के चौहान

यह भी पढे़:- रणथम्भौर के चौहान

यह भी पढे़:- पृथ्वीराज तृतीय (पृथ्वीराज चौहान)

यह भी पढे़:- राजस्थान में चौहानों का इतिहास

यह भी पढे़:- जालौर के चौहान

यह भी पढे़:- राजस्थान में चौहानों का इतिहास-2

यह भी पढे़:- बापा रावल

यह भी पढे़:- राजस्थान की प्राचीन सभ्यता के स्थल

यह भी पढे़:- हाड़ौती के चौहान

यह भी पढे़:- राजस्थान में संग्रहालय

यह भी पढे़:- राजस्थान के किले

यह भी पढे़:- बावड़ी झील एवं बाग

यह भी पढे़:- राजस्थान का सामान्य ज्ञान

यह भी पढे़:- राजस्थान का इतिहास

भूकम्प (Earthquake)

यह भी पढ़ें :- –Pay Sense App से लोन कैसे ले

यह भी पढ़ें :KreditBee से लोन कैसे ले।

यह भी पढ़ें :एचडीएफसी बैंक से गोल्ड लोन कैसे ले

यह भी पढ़ें :एचआरए भत्ता छूट

यह भी पढ़ें :राज्यपाल ने दी राजकीय सेवा नियमों के संशोधन प्रस्तावों को मंजूरी

यह भी पढ़ें :सुकन्या समृद्धि योजना

यह भी पढ़ें :केंद्रीय कर्मचारियों को तोहफा

यह भी पढ़ें :केनरा बैंक से गोल्ड लोन कैसे ले

यह भी पढ़ें :एक्सिस बैंक से गोल्ड लोन कैसे ले

यह भी पढ़ें :बैंक ऑफ़ बड़ोदा से गोल्ड लोन कैसे ले

यह भी पढ़ें :SBI बैंक से गोल्ड लोन कैसे लेi

भूकम्प (Earthquake)

यह भी पढ़ें :HDFC बैंक से मैरिज लोन कैसे ले

यह भी पढ़ें :आईसीआईसीआई बैंक से गोल्ड लोन कैसे ले

यह भी पढ़ें :यूनियन बैंक से एजुकेशन लोन कैसे ले

यह भी पढ़ें :यूनियन बैंक से होम लोन कैसे ले

यह भी पढ़ें :एलआईसी होम लोन हिंदी में

यह भी पढ़ें :महिलाओं के लिए गृह ऋण लाभ

यह भी पढ़ें :क्रेडिट कैश पर्सनल ऑनलाइन लोन ऐप

यह भी पढ़ें :NIRA इंस्टेंट पर्सनल लोन ऐप से लोन कैसे ले

यह भी पढ़ें :नवी ऐप से लोन कैसे ले

यह भी पढ़ें :मनी व्यू पर्सनल लोन ऐप से लोन कैसे ले

यह भी पढ़ें :Paytm App से पर्सनल लोन कैसे लेते है

भूकम्प (Earthquake)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *